'उन्हें वनडे डेब्यू भी दीजिए' यशस्वी जयसवाल की तारीफ करते हुए मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें वनडे डेब्यू भी दीजिए’ यशस्वी जयसवाल की तारीफ करते हुए मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

जायसवाल को हमने आईपीएल और रणजी में लगातार प्रदर्शन करते हुए देखा है: कैफ

Yashasvi Jaiswal and Mohammad Kaif (Image Credit - Twitter X)
Yashasvi Jaiswal and Mohammad Kaif (Image Credit – Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की ओर कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी। तो वहीं इन युवाओं में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा था।

जायसवाल ने इस सीरीज के दौरान खेली गई 9 पारियों में 89 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 712 रन बनाए थे। तो वहीं इस जबर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया था।

दूसरी ओर, जायसवाल के इस शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का बड़ा बयान सामने आया है। कैफ का कहना है कि जायसवाल को वनडे क्रिकेट में भी मौका मिलना चाहिए।

मोहम्मद कैफ ने जायसवाल की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान

बता दें कि यशस्वी जायसवाल को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से शो फाॅलो द ब्लूज पर मोहम्मद कैफ ने कहा- ये सैंपल साइज छोटा है, लेकिन हम कई सालों से जायसवाल को देख रहे हैं। हमने उन्हें आईपीएल और रणजी में प्रदर्शन करते हुए देखा है। उन्होंने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है और वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं।

कैफ ने आगे कहा- हालांकि, अभी तक उन्होंने अपने वनडे डेब्यू नहीं किया है। उन्हें वनडे डेब्यू भी दीजिए। वह हर फाॅर्मेट का खिलाड़ी है। आप उनकी टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में बात कर सकते हैं। एक पूर्ण बल्लेबाज के रूप में उनके पास डिफेंस के साथ अटैकिंग गेम है।

जब वह मन बना लेते हैं तो वह पहले से सीधे छठे और सांतवें गियर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज को लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाना दर्शाता है कि वह कितने सक्षम बल्लेबाज हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए