रवींद्र जडेजा को डरपोक कप्तान बता रहे हैं क्या मोहम्मद कैफ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवींद्र जडेजा को डरपोक कप्तान बता रहे हैं क्या मोहम्मद कैफ?

जडेजा पहली बार कप्तानी करते हुए मुझे थोड़े बेचैन दिखे- कैफ।

 Mohammad Kaif And Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
Mohammad Kaif And Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा का सफर शानदार तरीक से शुरू नहीं हो पाया है, जहां CSK को लीग के पहले ही मैच में कोलकाता ने हरा दिया। पूरे मैच के दौरान कप्तान जडेजा के चेहरे पर टेंशन साफ देखने को मिल रही थी, वहीं पहली बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने जडेजा को लेकर एक बड़ा बयान साझा किया है, जो उनकी कप्तानी से जुड़ा हुआ है।

कप्तान जडेजा को लेकर ज्यादा बोल गए मोहम्मद कैफ!

चेन्नई की टीम कल के मुकाबले में पहली बल्लेबाजी की थी, स्टार खिलाड़ियों से लबरेज इस टीम से फैन्स को काफी उम्मीदें थी। लेकिन टीम के बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करनें में नाकाम रहे है और चेन्नई सिर्फ 131 रन ही बना पाई, जिसे KKR की टीम ने 4 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया और जीत के साथ आगाज किया। इस दौरान मैच में कई मौके ऐसे भी आए जहां धोनी कप्तान की भूमिका निभा रहे है थे और जडेजा काफी टेंशन में लग रहे थे।

*जडेजा पहली बार कप्तानी करते हुए मुझे थोड़े बेचैन दिखे- कैफ।
* मोहम्मद कैफ बोले- मेरे ख्याल से रवींद्र जडेजा पर कप्तानी का दबाव था।
*कल जडेजा खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए और गेंदबाजी भी देरी से की- कैफ।
*कैफ के मुताबिक बतौर कप्तान जडेजा को अभी काफी कुछ सीखना है।

सिर्फ धोनी का चला बल्ला

KKR के गेंदबाजों के खिलाफ चेन्नई के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज फेल नजर आए, लेकिन चेन्नई के लिए पहली बार बतौर खिलाड़ी खेल रहे धोनी का अलग अंदाज देखने को मिला। जहां माही ने 38 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके बाद मैदान पर सिर्फ धोनी के नाम का शोर था। लेकिन धोनी की इस पारी के बाद भी टीम अपना पहला मैच नहीं जीत पाई, वहीं अय्यर ने बतौर KKR कप्तान जीत के साथ आगाज किया है और रहाणे भी पुराने रंग में नजर आ रहे हैं।

close whatsapp