‘रोहित सिर्फ टाॅस के समय रुके, बाकी तो इंडिया की गाड़ी भाग ही रही थी’- मोहम्मद कैफ टीम इंडिया की जीत पर
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया है।
अद्यतन - जनवरी 22, 2023 5:00 अपराह्न

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कमाल का रिएक्शन दिया है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण स्टेडियम रायपुर में खेला गया।
इस दूसरे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। तो वहीं भारत की इस जीत पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के लिए कैफ ने किया खास ट्वीट
बता दें कि जैसे ही टीम इंडिया ने रायपुर में कीवी टीम के खिलाफ जीत दर्ज की तो उसके ठीक बाद मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, सिर्फ एक बार रोहित शर्मा टाॅस के समय रुके, खेलने के बाद सब तेजी से फास्ट फाॅरवर्ड हो रहा था। यहां पर कैफ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टैग भी किया।
देंखे कैफ का वायलर ट्वीट
The only time Rohit paused was at the toss. After play it was all fast-forward. @ImRo45
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 21, 2023
तो वहीं कैफ के इस ट्वीट पर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर भी आ रहे हैं। एक पैसरबाय नाम के यूजर ने मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट पर लिखा कि कैफु भाई अच्छा इस्तेमाल करते हैं शब्दों का।
kaifu bhae kaafi accha istamaal karte ho shabdo ka
— Passerby (@infoseekerhim) January 22, 2023
तो वहीं क्रिकेट डिवोट्स नाम के यूजर ने लिखा कि, मैंने आपकी टाइमलाइन देखी और आपने जिस तरीके से शमी, सिराज, हार्दिक और शुभमन की तारीफ की वह काबिलेतारीफ है।
Saw your timeline, and the way you praised, Shami, Siraj, Hardik & Shubman for today's match is commendable. 👏👏
— Cricket Devotees 🇮🇳 (@DevoteesCricket) January 21, 2023
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच का हाल:
बता दें कि मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारत ने इस टारगेट को 20.1 में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं अब दोनों टीमो के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।