टी20 वर्ल्ड कप 2022: मेलबर्न में विराट कोहली की अविश्वसनीय बल्लेबाजी को अभी तक भूल नहीं पाए हैं मोहम्मद नवाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2022: मेलबर्न में विराट कोहली की अविश्वसनीय बल्लेबाजी को अभी तक भूल नहीं पाए हैं मोहम्मद नवाज

विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter
Virat Kohli (Pic Source-Twitter

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को आज तक कोई नहीं भूल पाया होगा। यह मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था और भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की थी। विराट कोहली ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने सात ओवर में ही अपने चार विकेट महज 31 रन पर खो दिए। पाकिस्तान टीम को लगने लगा कि अब यह मैच वो आसानी से अपने नाम कर लेंगे लेकिन टीम यह भूल गई थी कि विराट कोहली अभी भी क्रीज पर मौजूद है। विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली।

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज गेंदबाजी करने आए। मोहम्मद नवाज ने शुरुआती दो गेंदें काफी अच्छी फेंकी लेकिन उसके बाद विराट कोहली ने पाकिस्तानी फैंस के जीत के सपने को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया। मोहम्मद नवाज भी इस चीज से काफी निराश थे कि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

मोहम्मद नवाज ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकबज के साथ इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद नवाज ने भारत के खिलाफ मिली हार को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने इंटरव्यू पर कहा कि, ‘आप मुझे फिर से दुख देना चाह रहे हैं। जब मैच इतना बड़ा हो और पूरी दुनिया आपको देख रही हो तो आप थोड़ा सा घबरा जरूर जाते हैं। इस मैच में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत भी काफी अच्छी थी। मैं अपनी मजबूती के साथ गेंदबाजी करना चाह रहा था। अगर ऐसी परिस्थिति फिर से होती है तो मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगा।

विराट कोहली की बात की जाए तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह बात उस मैच में बता दी थी कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। भारत के 40 रन के अंदर ही चार विकेट गिर गए थे और उसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए