Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान के विवादास्पद आउट पर बवाल, इस वायरल तस्वीर ने मचाई हलचल

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Mohammad Rizwan controversial dismissal (Photo Source : X/Twitter)
Mohammad Rizwan controversial dismissal (Photo Source : X/Twitter)

मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 79 रनों से हराया। हालांकि, मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिजवान के विवादास्पद आउट पर बवाल मच गया और यह क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई।

बता दें कि जब पाकिस्तान की टीम टेस्ट मैच के चौथे दिन 317 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब मोहम्मद रिजवान एक अच्छी पारी खेल रहे थे। 61वें ओवर में पैट कमिंस ने बाउंसर फेंकी, जिसे रिजवान ने खेलने की कोशिश की। इस दौरान गेंद उनके दाहिने ग्लव्स से जुड़े स्वेटबैंड के करीब से गुजरती हुई नजर आई।

विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को लपका और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, जिस पर मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया और फिर रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर से फैसला पलटने को कहा। रिजवान निराश होकर पवेलियन लौट गए।

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रिजवान के दाहिने बांह पर सफेद निशान नजर आ रहा है। फैन्स का मानना ​​है कि गेंद स्वेटबैंड को नहीं छूकर बल्कि बांह पर लगी थी।

वहीं अब मामले में नया मोड़ आ गया है। पीटीआई के अनुसार, पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि प्रमुख जका अशरफ ने टीम निदेशक मोहम्मद हफीज से बात की। हफीज ने उन्हें मेलबर्न में अंपायरिंग और टेक्नोलॉजी के उपयोग पर कुछ बातें बताई। पीसीबी अब इन मुद्दों को आईसीसी के सामने उठाएगा।

पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 360 रनों से करारी हार मिली थी। वहीं अब दूसरे टेस्ट में भी उसे मात मिली है, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट हार चुकी है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

 

ये भी पढ़ें- 2023 में क्विंटन डी कॉक समेत इन प्लेयर्स ने लिया संन्यास, देखें पूरी लिस्ट

close whatsapp