मोहम्मद सैफुद्दीन ने तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ही पोल खोल दी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद सैफुद्दीन ने तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ही पोल खोल दी!

मोहम्मद सैफुद्दीन के 2021 टी-20 विश्व कप के दौरान पीठ में चोट लगी थी जिसके कारण वह टीम से बाहर हो गए थे।

Mohammad Saifuddin
Mohammad Saifuddin. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन को अक्टूबर 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पीठ में चोट लगी थी जिसके कारण वह लम्बे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उनकी चोट अब ठीक हो चुकी है इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने इस खिलाड़ी पर कोई विचार नहीं किया है, टीम प्रबंधन द्वारा टीम मैनेजमेंट द्वारा खुद को नजरअंदाज होते हुए देख गेंदबाज खुश नजर नहीं आर रहा है।

बता दें कि सैफुद्दीन ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी उसके बाद वह बांग्लादेश टीम के अहम गेंदबाज बन गए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभी तक 29 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 41 विकेट लिए हैं इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 362 रन भी बनाये हैं। इस खिलाड़ी ने मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के साथ टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सैफुद्दीन का मानना है कि चोट ठीक होने के बाद भी टीम प्रबंधन ने मुझसे संपर्क नहीं किया और कहा कि उनका ध्यान अभी ढाका प्रीमियर लीग पर है। हालांकि तेज गेंदबाज को टीम में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। बांग्लादेश टीम में मौजूद तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करके टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

“मैं राष्ट्रीय टीम के बारे में नहीं सोच रहा हूं”- मोहम्मद सैफुद्दीन

सैफुद्दीन ने मीरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, “मैं अभी राष्ट्रीय टीम में नहीं हूं और न ही मैं इसके बारे में सोच रहा हूं, टीम में वापस आने के बाद ही मैं इसके बारे में सोचूंगा। मैं पांच महीने से अधिक समय से टीम से बाहर हूं लेकिन टीम प्रबंधन ने मुझसे संपर्क नहीं किया है, तो मैं आप से क्या कह सकता हूँ? जब टीम मेरे बारे में सोचेगी उसके बाद ही मैं राष्ट्रीय टीम के बारे में बात करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मेरा लक्ष्य प्रीमियर लीग में अच्छा खेलना है। मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा कि ढाका प्रीमियर लीग के बाद में टीम में वापसी करूंगा या नहीं। जो होना है वही होगा।”

close whatsapp