मोहम्मद शमी सबसे कम वनडे मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़, ट्विटर पर बीसीसीआई ने दी इस तरह बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद शमी सबसे कम वनडे मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़, ट्विटर पर बीसीसीआई ने दी इस तरह बधाई

mohammad shami ( image source: twitter)
mohammad shami ( image source: twitter)

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ जीत के बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा शुरु हो चुका है। नेपियर के मैदान में दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने आक्रामक बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल को आउट कर पवेलियन भेज दिया। जैसे ही मोहम्मद शमी ने गप्टिल को आउट किया। पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

56 मैचों में शमी ने पूरे किए 100 विकेट

मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में 100 विकेट लेने का कारनामा पूरा कर लिया। उन्होंने अपने 56वें मैच में 100 विकेट पूरे किए।

न्यूजीलैंड दौरे से पहले ही हर किसी को उनके 100 विकेट लेने का इंतजार था। मार्टिन गप्टिल मोहम्मद शमी के 100वें शिकार बने।

इरफान समेत इन गेंदबाज़ों को छोड़ा पीछे

मोहम्मद शमी पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। जिसने सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया हो। उनसे पहले ये कारनामा इरफान पठान के नाम था।

इरफान पठान ने 59 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान ने 65 मैचों में तो पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर ने 67 मैचों व जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में ये कारनामा किया था.

शमी ने सबको पीछे छोड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के 100 विकेट पूरे होने पर उन्हें बधाई दी है। जिसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने भी शमी को खूब मुबारक बात दी है।

close whatsapp