'हर बार 400 पार करने वाली टीम का हाल देखो' साउथ अफ्रीका की 243 रनों की करारी शिकस्त पर Mohammad Shami - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हर बार 400 पार करने वाली टीम का हाल देखो’ साउथ अफ्रीका की 243 रनों की करारी शिकस्त पर Mohammad Shami

मैच में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले

Mohammad Shami (Image Credit- Twitter X)
Mohammad Shami (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही है। रोहित की विराट सेना ने अभी तक विरोधी टीम को एकतरफा अंदाज में हराया है। तो वहीं वर्ल्ड कप में खतरनाक दिख रही साउथ अफ्रीका पर मैन इन ब्लू ने कल 5 नवंबर, रविवार को ईडन गार्डन पर हुए मैच में एकतरफा अंदाज में 243 रनों से जीत हासिल की।

बता दें कि इस मुकाबले के शुरू होने से पहले इस बात की चर्चा अधिक थी कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि साउथ अफ्रीका ने भारत का सामना करने से पहले कुल चार बार वर्ल्ड कप में 400 से अधिक रन स्कोर किया था।

साथ ही उनके इनफाॅर्म ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़ चुके थे, तो वहीं मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन टीम इंडिया ने इस सभी बातों को झुठलाते हुए, जबर प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले शिकस्त दी।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने विराट कोहली के 101* के शानदार शतक के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। तो वहीं जब साउथ अफ्रीका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह भारतीय गेंदबाजी के आगे मात्र 83 रनों पर सिमट गई और मैच को 243 रनों से गंवा दिया। मुकाबले में जडेजा ने 5 तो मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा 1 विकेट मोहम्मद सिराज को भी मिला।

दूसरी ओर, इस मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीकी टीम पर एक मजाकिया तंज कसा है। बता दें कि पोस्ट मैच के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ शमी से पूछते हैं आपने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को हरा दिया। अब क्या आपके लिए टीम चांद से लाए, तो वहीं कैफ के इस सवाल का जबाव देते हुए शमी कहते हैं- हर बार 400 पार करने वाले वालों को हाल तो देखो।

देखें मोहम्मद शमी की ये वीडियो

ये भी पढ़ें- ‘मेरे लिए वो हमेशा नंबर 1 रहेंगे’ वनडे में रिकाॅर्ड 49वें शतक के बाद सचिन तेंदुलकर को लेकर बोले Virat Kohli

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए