मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप

md shami with wife

    md shami with wife (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान है एक नया आरोप मोहम्मद शमी पर लगाया है जिसके बाद मोहम्मद शमी की मुश्किल है और बढ़ सकती हैं पिछले 5 दिनों से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी उन पर ताबड़तोड़ आरोप लगाती जा रही है लेकिन मोहम्मद शमी अपने पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि उनकी पत्नी उनसे बात नहीं कर रही है.

जबकि मोहम्मद शमी की पत्नी रोज नए नए चैनलों पर नए नए आरोप मोहम्मद शमी पर लगा रही हैं वही इस बार शमी की पत्नी ने एक टीवी चैनल पर पुराने आरोपों के साथ एक नया आरोप लगाते हुए कहा है कि मोहम्मद शमी विराट कोहली की तरह है. एक एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने मुझसे शादी करके गलती कर दी है.

मोहम्मद शमी की पत्नी एक मॉडल होने के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर की चीयरलीडर भी रह चुकी हैं और उनका कहना है. कि मोहम्मद शमी के कारण उन्होंने अपना मॉडलिंग कैरियर भी छोड़ दिया था. शमी मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से 2 सालों से प्रताड़ित करता आ रहा है. वही इस बार मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर हत्या की साजिश के आरोप के साथ साथ मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया है.

मोहम्मद शमी धर्मशाला में देवघर ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे थे. लेकिन मैदान से बाहर आते ही उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनकी निजी जिंदगी सावर्जनिक हो गई है. सोमवार रात से मंगलवार रात के बीच मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के फेसबुक अकाउंट से  मोहम्मद शमी का कई राज खोल दिया था.