IND vs AUS: पहले वनडे के बाद मोहम्मद सिराज ने जबरदस्ती मोहम्मद शमी से करवाई अपनी तारीफ
17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 2:40 अपराह्न

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 91 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनका साथ रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी तरह से दिया जिन्होंने 69 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45* रन की बहुमूल्य पारी खेली।
भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन इन दोनों ने अपनी घातक गेंदबाजी से उन्हें मात्र 188 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ मिले लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।
मुकाबले के बाद मोहम्मद सिराज ने मोहम्मद शमी का इंटरव्यू लिया जिसकी वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में साझा की।
ये रही वीडियो:
Of fiery fast bowling spells ⚡️⚡️ in hot Mumbai weather ☀️ to the importance of recovery 👏🏻👏🏻
Pacers @mdsirajofficial and @MdShami11 assemble after #TeamIndia’s win in the first #INDvAUS ODI 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥🔽 https://t.co/xwNyvD6Uwk pic.twitter.com/35FrdqEhli
— BCCI (@BCCI) March 18, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए बधाई दे रहे हैं। सिराज ने मोहम्मद शमी से कहा कि, ‘टेस्ट सीरीज के बाद हम मुंबई आए और आपने 2 दिन बिल्कुल भी अभ्यास नहीं किया लेकिन उसके बावजूद आपने काफी घातक गेंदबाजी की वो भी मुंबई की गर्मी में। आपने यह कैसे किया इसके बारे में बताएं?’
मोहम्मद शमी ने इसका जवाब दिया और कहा कि, ‘सिराज शायद आप अहमदाबाद टेस्ट में नहीं खेले थे लेकिन 40 ओवर फेंकने के बाद मुझे रिकवरी की बेहद जरूरत थी और इसीलिए मैं अभ्यास सत्र में नहीं आ पाया। लेकिन मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने यहां पर काफी अच्छी गेंदबाजी की।’
इसके बाद सिराज ने हंसते हुए कहा कि, ‘भाई मैंने भी तीन विकेट लिए हैं मेरे बारे में भी पूछे आप।’ इस पर शमी ने कहा कि, ‘हां मैं वही पूछने वाला था, आप ने 3 विकेट झटके और काफी अच्छी गेंदबाजी की आप क्या बोलना चाहेंगे?’
सिराज ने इसका जवाब दिया कि, ‘भाई आप साथ में रहते हैं और मुझे भी आपसे काफी टिप्स मिल गई थी और इसी वजह से गेंद हाथ से काफी अच्छी तरह से निकल रही थी।’ शमी ने इसका जवाब दिया कि, ‘मैं बहुत खुश हूं आपके प्रदर्शन से और आप ऐसे ही आगे भी गेंदबाजी करते रहे और भारत की जीत में अहम योगदान देते रहे।’