मोहम्मद शमी इरफान पठान

“वो फरारी की तरह हैं. जब भी आप इसे गैराज से बाहर निकालेंगे तो….”- मोहम्मद शमी की तारीफ में बोले इरफान पठान

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट अपने नाम किए।

Irfan Pathan and Mohammed Shami (Pic Source-Twitter)
Irfan Pathan and Mohammed Shami (Pic Source-Twitter)

2023 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से, कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का ये मानना था कि मोहम्मद शमी को भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया। लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद पांचवें मैच में आखिरकार मोहम्मद शमी को मौका प्लेइंग XI में मौका दिया गया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी ने अपने दस ओवर के स्पेल में शानदार पांच विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। परिणामस्वरूप, उनके प्रदर्शन ने भारत को कीवी टीम को 300 से नीचे के स्कोर पर रोकने में मदद की। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने शमी की तुलना “फेरारी” से की, उन्होंने कहा कि वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो लगातार गति और रोमांच प्रदान करते हैं।

इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मोहम्मद शमी फरारी की तरह हैं. जब भी आप इसे गैराज से बाहर निकालेंगे तो यह आपको हर बार सवारी करने में एक समान स्पीड थ्रील और आनंद देगा।”

यहां देखिए मोहम्मद शमी को लेकर इरफान पठान का ट्वीट

इस मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। वह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इसके साथ वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। शमी ने 2015 में वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था और वर्तमान में टूर्नामेंट में उनके नाम 36 विकेट हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/54 है।

वहीं इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और अच्छी शुरुआत करते हुए पावरप्ले के दौरान कीवी टीम को 19/2 पर रोक दिया। हालांकि, डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र के बीच 159 रनों की साझेदारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की। लेकिन अंत में कीवी टीम 50 ओवरों में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत ने विराट के 95 रनों की पारी के बदौलत इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: October 23- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp