यूपी के योद्धा मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूपी के योद्धा मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 9 जनवरी 2024 को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Mohammad Shami (Pic Source-Twitter)
Mohammad Shami (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 9 जनवरी 2024 को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें, मोहम्मद शमी ने अभी तक भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें, मोहम्मद शमी 2023 में इस अवार्ड को हासिल करने वाले 26 एथलीट में एकमात्र क्रिकेटर है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 7 मैच में 24 विकेट झटके थे।

यही नहीं मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खेल मंत्रालय से यह अनुरोध किया था कि मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड की लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए और अब उन्हें 9 जनवरी को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी

इस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे में है। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा चुकी है जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों ने अभी तक 1-1 मुकाबला वन डे सीरीज में भी जीत लिया है और अब दोनों टीमों के बीच अंतिम वनडे मैच खेला जाना है।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारतीय टीम को काफी बड़ा झटका लगा है क्योंकि मोहम्मद शमी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वो किसी भी टीम के खिलाफ जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी तरह से मोड सकते हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए