मार्क वॉ भी हुए मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के फैन, जमकर की तेज गेंदबाज की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मार्क वॉ भी हुए मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के फैन, जमकर की तेज गेंदबाज की प्रशंसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

Mohammed Shami and Mark Waugh (Pic Source-Twitter)
Mohammed Shami and Mark Waugh (Pic Source-Twitter)

22 सितंबर को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सभी के खिलाफ घातक गेंदबाजी की।

बता दें, मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को वापस पवेलियन की राह दिखाई। मिचेल मार्श इस मैच में मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्टीव स्मिथ ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 41 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। मोहम्मद शमी ने इसके बाद मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ने इस मैच में 29 रनों की पारी खेली।

इसके बाद उन्होंने मैथ्यू शॉट को आउट किया जिन्होंने पहले वनडे में दो रन बनाए। सीन एबॉट का विकेट अपने नाम करके मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल पूरा किया।

मार्क वॉ ने मोहम्मद शमी की जमकर प्रशंसा की

मार्क वॉ ने जिओसिनेमा के मैच सेंटर लाइव पर कहा कि, ‘वो बिल्कुल सधी हुई लेंथ पर गेंदबाजी करते है और बल्लेबाज को क्रीज में ही आउट कर देते हैं। वो ना ज्यादा छोटी गेंद फेंकते है और ना हो ज्यादा लंबी। उनकी गेंद में काफी मूवमेंट भी देखने को मिलता है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों को काफी परेशानी होती है। Half Volley लेंथ पर मोहम्मद शमी हमेशा खतरनाक साबित होते हैं। मोहाली का जैसा विकेट था उसमें शमी ने सच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।’

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबले 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। दूसरा वनडे दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। मोहम्मद शमी आगामी मुकाबलों में भी अच्छी गेंदबाजी करने को देखेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए