मोहम्मद शमी की पत्नी के पहले पति शेख सैफुद्दीन ने हसीन जहां के बारे में बताईं ये बातें
अद्यतन - मार्च 11, 2018 12:32 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चर्चा का विषय बने हुए है जिसका मुख्य कारण उनकी पत्नी हसीन जहां का उनपर काफी संगीन आरोप लगाना है. हसीन ने अपने पति शमी के उपर मारपीट से लेकर दूसरी महिला के साथ सम्बन्ध होने तक के आरोप लगायें है जिसके बाद शमी के उपर कोलकाता पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में मुकदमे दर्ज किये है.
हसीन के पहले पति ने किया खुलासा
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी के साथ दूसरी शादी की थी उससे पहले उन्होंने कोलकाता में रहने वाले शेख सैफुद्दीन से पहली शादी की थी जिससे हसीन को दो बेटियां थी लेकिन शेख सैफुद्दीन ने एबीपी के साथ बातचीत करते हुए इस बैट का खुलासा किया कि हसीन बेहद महत्वाकांक्षी महिला है और उसकी मेरे से तलाक लेने की वजह सिर्फ इतनी थी कि वह अपने पैरों पर खड़े होकर कुछ करना चाहती थी जिस कारण उन्होंने मुझसे तलाक लिया.
झगड़ा काफी करती थी
शेख सैफुद्दीन जिनके साथ भी हसीन ने लव मैरिज की थी अपनी इस बातचीत में इस बात का भी खुलासा किया कि वह मेरे से काफी झगड़ा भी करती थी इसी कारण उन्होंने 2010 में हसीन को तलाक दे दिया था इसके बाद हसीन आईपीएल में चीयरलीडर्स का काम करने लगी थी जहाँ पर उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से 2012 में हुयीं और इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और 2014 में शमी ने हसीन जहां से शादी कर ली.
बेटियों से अभी बात करती थी
हसीन जहां की पहली शादी से दो बेटियां थी जिसमे एक की उम्र इस समय 14 साल है और दूसरी की 10 साल जिनसे हसीन हर हफ्ते में 2 से 3 बार बात जरुर करती थी और शमी उनके बीच विवाद की ये भी एक बड़ी वजह हो सकती है क्योंकी शमी की भी हसीन से एक बेटी है और इसी वह उसका पूरा ध्यान नहीं रख पा रही होंगी. हसीन के पहले पति ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब हसीन 10 वीं क्लास में थी तब उसी ने उसे प्रपोज किया था.