गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ टॉप-2 में अपनी जगह को किया पक्का - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ टॉप-2 में अपनी जगह को किया पक्का

मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपने 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)
Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 62वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज करने के साथ टॉप-2 में अपनी जगह को पूरी तरह से अंकतालिका में पक्का कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बनाए। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

रुतुराज को अन्य बल्लेबाजों का नहीं मिला साथ

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पारी की शुरुआत करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ और डीवोन कॉन्वे टीम को बेहतर शुरुआत नहीं दे सके और टीम को पहला झटका 8 के स्कोर पर कॉन्वे के रूप में लगा जो सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद मैदान पर उतरे मोईन अली ने जरूर कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को गति देने का काम किया।

CSK की टीम ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। लेकिन इसके बाद मोईन अली 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिससे रुतुराज गायकवाड़ पर रनों की गति को बनाए रखने का एक दबाव जरूर देखने को मिला। हालांकि एन जगादीशन ने जरूर उनका बखूबी साथ दिया। जिसमें दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 113 तक पहुंचाया। जिसमें गायकवाड़ अहम समय पर 53 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

इससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रनों तक पहुंचने में ही कामयाब हो सकी। वहीं गुजरात की तरफ से इस मैच में मोहम्मद शमी ने 2 जबकि राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और साई किशोर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

रिद्धिमान साहा ने टीम को दिलाई आसान जीत

134 के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को धमाकेदार शुरुआत मिली। जिसमें रिद्धिमान साहा एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। जिससे पहले विकेट के लिए गिल और साहा के बीच में 59 रनों की साझेदारी देखने को मिली। गुजरात की टीम ने शुभमन गिल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया जो 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन साहा एक छोर से लगातार आक्रामक बल्लेबाजी करना जारी रखे हुए थे।

जिससे गुजरात की टीम को लक्ष्य हासिल करते समय किसी तरह के दबाव में नहीं देखा गया। इस लक्ष्य को टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए अंकतालिका में पूरी तरह से टॉप-2 पर अपनी जगह को पक्का कर लिया। साहा के बल्ले से मैच में नाबाद 67 रनों की पारी देखने को मिली।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp