IPL 2022: आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पूरे शेड्यूल और टाइमिंग को यहां देखें - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पूरे शेड्यूल और टाइमिंग को यहां देखें

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 मार्च को खेलेगी।

Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत को लेकर फैंस में तेजी से खुमार फैला हुआ है, IPL का पहला मुकाबला 26 मार्च को गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जायेगा। इस सीजन में शामिल सभी 10 टीमें IPL के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

उनमें से एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी है जो पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी। हालांकि डेविड वॉर्नर के नेतृत्व में फ्रेंचाइजी ने वर्ष 2016 में IPL का खिताब अपने नाम किया था। फरवरी 2022 हुई नीलामी के दौरान हैदराबाद ने अपने लिए एक मजबूत कोर तैयार कर लिया है।

SRH ने मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन के अलावा अब्दुल समद और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जायेंगे

इस बार पूरे सीजन के दौरान कुल 70 लीग मैच खेले जायेंगे और अंकतालिका में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी। इस सीजन में शामिल हुई 10 टीमों को दो ग्रुप में में विभाजित कर दिया गया है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपने-अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से दो बार जबकि दूसरे ग्रुप की पांच टीमों से एक बार खेलेगी। सभी टीमें टूर्नामेंट में कुल 14 मैच खेलेंगी।

SRH अपना पहला मुकाबला 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। डेविड वॉर्नर के बाद टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में रहेगी। मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुछ स्मार्ट खरीदारी की जिसमें फ्रेंचाइजी ने भुवनेश्वर कुमार को 4.2 करोड़ रुपए में शामिल किया है हालांकि हैदराबाद ने नीलामी से पहले अपने इस शानदार गेंदबाज को रिटेन नहीं किया था।

यहां पर क्लिक करके सनराइजर्स हैदराबाद के पूरे शेड्यूल की पीडीएफ डाउनलोड करिए

यहां पर देखिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पूरा शेड्यूल:

मैच नंबर दिन तारीख मैच समय (IST) स्थान
5 मंगलवार मार्च 29, 2022 SRH vs RR 7:30 PM एमसीए स्टेडियम, पुणे
12 सोमवार अप्रैल 4, 2022 SRH vs LSG 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
17 शनिवार अप्रैल 9, 2022 CSK vs SRH 3:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 सोमवार अप्रैल 11, 2022 SRH vs GT 7:30 PM डीवाई पाटिल स्टेडियम
25 शुक्रवार अप्रैल 15, 2022 SRH vs KKR 7:30 PM ब्रेब्रोन सीसीआई
28 रविवार अप्रैल 17, 2022 PBKS vs SRH 3:30 PM ब्रेब्रोन सीसीआई
36 शनिवार अप्रैल 23, 2022 RCB vs SRH 7:30 PM ब्रेब्रोन सीसीआई
40 बुधवार अप्रैल 27, 2022 GT vs SRH 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
46 रविवार मई 1, 2022 SRH vs CSK 7:30 PM एमसीए स्टेडियम, पुणे
50 गुरुवार मई 5, 2022 DC vs SRH 7:30 PM ब्रेब्रोन सीसीआई
54 रविवार मई 8, 2022 SRH vs RCB 3:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
61 शनिवार मई 14, 2022 KKR vs SRH 7:30 PM एमसीए स्टेडियम, पुणे
65 मंगलवार मई 17, 2022 MI vs SRH 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम
70 रविवार मई 22, 2022 SRH vs PBKS 7:30 PM वानखेड़े स्टेडियम

 

close whatsapp