मोहम्मद सिराज और सैम करन के बीच खेल के चौथे दिन हुई कहासुनी, आपने देखी क्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद सिराज और सैम करन के बीच खेल के चौथे दिन हुई कहासुनी, आपने देखी क्या

मोहम्मद सिराज और सैम करन के बीच इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी के दौरान 74वें ओवर में सैम करन और मोहम्मद सिराज के बीच यह घटना देखने को मिली।

Sam Curran and Mohammed Siraj. (Photo Source: Twitter)
Sam Curran and Mohammed Siraj. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है। इसी में एक नाम युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है जो अपनी गेंदबाजी से ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ियों से मैदान में उलझने की वजह से अधिक चर्चा बटोर रहे हैं।

इंग्लैंड टीम की पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान 74वें ओवर में ऑलराउंडर सैम करन मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने सिराज की एक गेंद को प्वाइंट की तरफ शॉट खेलते हुए शानदार बाउंड्री अर्जित की। इसके बाद सिराज ने अगली गेंद पर बाउंसर डालने का प्रयास किया और इसे सैम करन ने नीचे झुककर छोड़ दिया।

सिराज ने इसके बाद लगातार बाउंसर गेंद का इस्तेमाल किया और उसे करन ने छोड़ दिया। इसके बाद सिराज ने करन को शॉट खेलने के लिए उकसाने का प्रयास किया लेकिन भारतीय कप्तान ने दोनों के बीच तीखी बहस को देखते हुए बीचबचाव किया ताकि मामला अधिक ना बढ़ सके।

यहां पर देखिए उस बहस का वीडियो:

5वें दिन बारिश ने पहले सत्र का बिगाड़ा खेल

वहीं पहले टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो चौथे दिन के खेल में जहां इंग्लैंड केे कप्तान जो रूट ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों को जवाब देते हुए 172 गेंदों में शानदार 109 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल थे। उनकी कप्तानी पारी केे चलते इंग्लैंड की टीम भारत को चौथी पारी में 209 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब हो सकी।

वहीं गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो बुमराह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए जो उनके करियर में 6वीं बार भी है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 जबकि मोहम्मद शमी के खाते में 1 विकेट गया। चौथे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना चुकी थी और उसे 157 रन जीत के लिए बनाने थे।

हालांकि 5वें दिन एकबार फिर मौसम ने अपना प्रभाव अभी दिखाया हुआ जिसके चलते पहले सत्र का खेल जहां पूरी तरह धुल गया वहीं अब दूसरे सत्र में बारिश रुकने के रुकने का इंतजार किया जा रहा है।

close whatsapp