आखिर क्यों मोहम्मद सिराज फैंस को भारत का समर्थन करने के लिए कह रहे थे ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्यों मोहम्मद सिराज फैंस को भारत का समर्थन करने के लिए कह रहे थे ?

न्यूजीलैंड की पहली पारी में सिराज ने टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज को आउट किया था।

Mohammed Siraj. (Photo Source: Facebook)
Mohammed Siraj. (Photo Source: Facebook)

टीम इंडिया हाल ही में समाप्त हुए मुंबई टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। सीरीज का पहले मैच में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इसके बाद अंतिम टेस्ट में एक और कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद थी। लेकिन, विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 372 रन की विशाल जीत के साथ सीरीज 1-0 से जीतने में कामयाब रही।

इस टेस्ट मैच में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसमे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल था। सिराज ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में एक ड्रीम ओपनिंग स्पेल डाला और उनके टॉप आर्डर को तहश-नहश कर दिया। कीवी टीम सिराज के उस झटके से कभी उबर ही नहीं पाई और पहली पारी में मात्र 62 रनों पर सिमट गई।

टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद फैंस उनके नाम का नारा लगा रहे थे। सिराज अपने प्रशंसकों को संबोधित करने से बहुत खुश थे, उन्होंने अपना हाथ लहराया। हालांकि जब प्रशंसकों ने सिराज को देखकर RCB का नारा लगाना शुरू किया तब सिराज ने जो उन्हें इशारा किया वह देखने लायक था।

सिराज को खुश करने के लिए, कई प्रशंसकों ने आरसीबी का नारा लगाना शुरू किया। हालांकि इसके बाद सिराज ने और अपनी जर्सी की ओर इशारा किया और उन्हें RCB की जगह भारत के लिए सपोर्ट करने को कहा। उनका वह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और इसके बाद सिराज को काफी प्रशंसा मिली।

यहां देखिए मोहम्मद सिराज का वह वीडियो

न्यूजीलैंड के बाद मोहम्मद सिराज की नजर आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होगी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी होगी। उस दौरे पर सिराज के भारत के लिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और उम्मीद की जा रही है कि भारत भी जल्द ही इस दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान करेगा।

close whatsapp