भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
SA vs IND: विदेशी पिचों पर मोहम्मद सिराज हैं सबसे खतरनाक गेंदबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
सिराज विदेशी परिस्थितियों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनकर उभरे हैं!
अद्यतन - Jan 3, 2024 6:24 pm

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने केपटाउन टेस्ट में अपनी कहर बरपाती गेंदों से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पैल में सिर्फ 15 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस शानदार गेंदबाजी के बाद वह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगे।
इसके साथ ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज करवाया। वह टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज करने वालों की लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी हुए।
7/61 -शार्दुल ठाकुर 2022 में जोहान्सबर्ग में
6/15 – मोहम्मद सिराज 2024 में केप टाउन में
6/21 -जवागल श्रीनाथ 1996 में अहमदाबाद में
इसके अलावा केपटाउन में टेस्ट में किसी विदेशी तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज करने वालों की लिस्ट में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई।
7/42 – जॉर्ज लोहमैन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1896
6/11 -स्कोफ़ील्ड हाई बनाम दक्षिण अफ़्रीका, 1899
6/15 -मोहम्मद सिराज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
विदेशी पिचों पर सिराज का जलवा
वहीं मोहम्मद सिराज विदेशी परिस्थितियों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनकर उभरे हैं! उन्होंने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हॉल लिए हैं। जबकि इंग्लैंड में चार विकेट हॉल अपने नाम किया। उनके इस आंकड़े को देखते हुए कहा जा सकता है कि विदेशी पिचों पर सिराज भारत के एक खतरनाक गेंदबाज हैं।
Five wicket haul in South Africa.
Five wicket haul in West Indies.
Five wicket haul in Australia.
Four wicket haul in England.– Mohammed Siraj the man for India in overseas conditions…!! pic.twitter.com/p149Am93r2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
मुकाबले की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों के धारदार गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 रनों पर ढेर कर दिया। यह साउथ अफ्रीका का टेस्ट में पहली पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वह 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 36 रनों पर और 1912 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 58 रनों पर ऑलआउट हो चुकी है।
मेन इन ब्लू की ओर से सिराज ने 6 विकेट हासिल किए, जबकि उमेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। मेजबान टीम के लिए काइल वेरेन सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिन्होंने 30 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- केपटाउन में चला मियां भाई का मैजिक, एक ही सेशन में 6 विकेट लेकर तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर
cricket newscricket news in hindimohammad sirajदक्षिण अफ्रीका बनाम भारतभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकामोहम्मद सिराजसोशल मीडिया
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो