क्या तेज गेंदबाज मोहसिन खान बनने वाले हैं ऑलराउंडर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या तेज गेंदबाज मोहसिन खान बनने वाले हैं ऑलराउंडर?

मोहसिन ने IPL 2022 में कुल 9 मुकाबले खेले और 14 विकेट हासिल किए थे।

Mohsin Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mohsin Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की ओर से खेल चुके मोहसिन खान ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से ना ही सिर्फ सधी हुई गेंदबाजी की बल्कि अपने प्रदर्शन से सभी लोगों को अपनी गेंदबाजी का प्रशंसक बना दिया था। वहीं, भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मोहसिन खान के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी से बातचीत में कहा था कि LSG के इस तेज गेंदबाज को मैं आने वाले 4 महीनों में भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना दूंगा।

बदरुद्दीन सिद्दीकी ने पहले भी शमी के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि, मोहसिन एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं और केएल राहुल को भी यही लगता है। उन्होंने आगे कहा कि खान को गेम की काफी समझ है। बता दें, मोहसिन को इस सीजन में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह ज्यादातर 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे।

चार महीनों में मैं मोहसिन खान को भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर दूंगा: मोहम्मद शमी

LSG ने मोहसिन खान को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। मोहसिन ने IPL 2022 में कुल 9 मुकाबले खेले और 14 विकेट हासिल किए थे। यही नहीं उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 14.07 के औसत और 5.97 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी। सुनील नारायण के बाद पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने दूसरे नंबर पर सबसे किफायती गेंदबाजी की।

युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। तिलक वर्मा,आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के अलावा मोहसिन खान का भी प्रदर्शन काफी सराहनीय था। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है। इस सीरीज में 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे जो 9 जून से शुरू हो रही है।

सिद्दीकी ने स्पोर्ट्स यारी में कहा कि, जब ऑक्शन चल रहा था तो मैं शमी के साथ उनके फार्महाउस में बैठा हुआ था। पहले शमी को खरीदा गया और उसके बाद मोहसिन खान को। शमी ने मुझसे कहा था कि, आप बस मुझे 4 महीने दीजिए मोहसिन के साथ मैं उनको भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बना दूंगा। वो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, यहां पर कई गेंदबाज है लेकिन अच्छी समझ सभी के पास नहीं है। आपको पता होना चाहिए कि किस बल्लेबाज के सामने कौन सी गेंद करनी चाहिए। आज शमी बहुत ही बड़े गेंदबाज हैं लेकिन आज भी वो युवा खिलाड़ियों को मदद करने में झिझकते नहीं है।

close whatsapp