धोनी के NO LOOK शॉट ने मचाया बवाल, नेट फाड़कर मैदान से बाहर गई गेंद!
इन दिनों CSK कैंप से धोनी के वीडियो हो रहे हैं जमकर वायरल।
अद्यतन - मार्च 15, 2023 6:51 अपराह्न

CSK टीम IPL 2023 तैयारियों में लगी है, जहां कप्तान धोनी से लेकर हर खिलाड़ी नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में माही के अभ्यास के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां एक और नया वीडिया सामने आया है। जिसमें थाला का काफी अलग ही अंदाज नजर आ रहा और फैन्स के बीच ये वीडियो वायरल हो रहा है।
दीपक चाहर की हुई चेन्नई टीम में एंट्री
दूसरी ओर टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की फिर से टीम में एंट्री हो गई है, जहां चाहर ने चोट के कारण साल 2022 का आईपीएल नहीं खेला था। लेकिन इस साल वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं और टीम के साथ दीपक ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
ऐसा शॉट धोनी ने शायद कभी नहीं मारा!
*इन दिनों CSK कैंप से धोनी के वीडियो हो रहे हैं जमकर वायरल।
*हाल ही में टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया माही का वीडियो।
*जहां इस नए वीडियो में धोनी ने नेट्स में मारा NO LOOK शॉट।
*कुछ ही देर में वायरल हो गया थाला का ये नया वाला वीडियो।
एक नजर डालते हैं धोनी के NO LOOK शॉट पर
“Nonchalant!” 🚁💥#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/glafNLF1gk
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 14, 2023
हाल ही में टीम के पूर्व खिलाड़ी मिले थे थाला
IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रसीद, निशांत संधू, काइल जैमिंसन, अजय मंडल और भगत वर्मा।