Cricket Buzz: जाने 28 अक्टूबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 28 अक्टूबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में अंपायर के एक फैसले को लेकर हरभजन सिंह ने सवाल उठाए हैं।

cricket buzz social media trends
cricket buzz social media trends

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उल्टा पड़ गया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने जबर्दस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

वहीं ट्रैविस हेड ने चोट से वापसी करते हुए अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ही शतक जड़ दिया। वहीं डेविड वॉर्नर शतक बनाने से चूक गए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की मुकाबले में वापसी कराई।

27 अक्टूबर को चेन्नई में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए फैन्स और टीम का आभार जताया।

इसी मुकाबले में अंपायर के एक फैसले को लेकर हरभजन सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज कौन जीता कौन हारा.. मेरे लिए यह कोई मायने नहीं रखता कि कौन खेल रहा है या था .. पर नियम ठीक नहीं है.. कल को ये हमारे साथ भी हो सकता है.. इनकी (अंपायर की) ) गलती के कारण हम फाइनल हार गए तो? फिर क्या होगा”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए