IPL 2022: मोहसिन खान के आगे क्लीन बोल्ड हुए अजहर, LSG ने जीता लालचंद राजपूत का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: मोहसिन खान के आगे क्लीन बोल्ड हुए अजहर, LSG ने जीता लालचंद राजपूत का दिल

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बेहद प्रभावित हैं लालचंद राजपूत! जानिए क्यों?

Mohsin Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mohsin Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने आगे कहा कि मोहसिन खान अपनी सटीक लाइन और लेंथ के साथ जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्रभावशाली रहे हैं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जरूरत से ज्यादा नहीं सोचने की मानसिकता और उसी टेम्पलेट का पालन करने के लिए सराहना की हैं।

मोहसिन खान के मुरीद हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आगे कहा कि बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज नई गेंद का इस्तेमाल बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने के लिए कर रहे हैं, और विकेट लेने की उनकी मानसिकता को सफलता का मंत्र करार दिया। आपको बता दें, मोहसिन खान ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक सात मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्रिकट्रैकर पर Sky247.net द्वारा प्रस्तुत ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो पर कहा: “मोहसिन खान अपनी ताकत का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं और ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं करते हैं। अगर कोई गेंदबाज जरूरत से ज्यादा कोशिश करता है तो उसे 10-12 रनों का झटका लगता है। लेकिन मोहसिन निश्चित रूप से विकेट के लिए जाते हैं, जिसकी नई गेंद के साथ जरूरत होती है, जब आपको गति, उछाल और स्विंग मिल रही हो। उनकी सोच सकारात्मक रही है और यही उनकी सफलता का कारण है। जब आप विकेट लेते रहते हैं, तो निश्चित रूप से बल्लेबाजी करने वाली टीम अपनी गति खो देती है।”

लखनऊ सुपर जायंट्स से बेहद प्रभावित हैं लालचंद राजपूत

इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद  राजपूत ने कहा दीपक हुड्डा के साथ, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन किया है। पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी फिनिशर और उपयोगी गेंदबाजी के रूप में टीम के लिए अच्छा योगदान दें रहे हैं। वह मोहसिन खान और आवेश खान की तेज गेंदबाजी जोड़ी के लगातार प्रदर्शन से भी काफी प्रभावित हुए।

लालचंद राजपूत ने क्रिकट्रैकर के शो पर कहा: “सलामी बल्लेबाजों और हुड्डा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि टीम के पास मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर के रूप में फिनिशरों का अच्छा समूह है, और उनकी बल्लेबाजी काफी गहरी है। मोहसिन खान और आवेश खान की जोड़ी प्रभावशाली रही है, स्टोइनिस और होल्डर बीच में कुछ ओवर डालते हैं, और उनकी गेंदबाजी भी बहुत अच्छी है।”

close whatsapp