Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..!
इंडिया-पाकिस्तान मैच के रद्द होते ही, फूट-फूट कर रो पड़ा पाक टीम का फैन Momin Saqib
बारिश के कारण रद्द हुआ था कल इंडिया-पाकिस्तान का मैच।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 1:59 अपराह्न

एशिया कप 2023 में इंडिया और पाकिस्तान के मैच को हर किसी को काफी इंतजार था, 2 तारीख के दिन ये मैच हुआ भी। लेकिन अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाया और खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स को निराशा ही हाथ लगी। इस बीच पाक फैन Momin Saqib का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इस फैन का दर्द बाहर निकलकर सामने आया है।
टीम इंडिया की पारी में भी बारिश डाल रही थी खलल
वहीं कल के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, इस दौरान भी कई बार बारिश ने खेल का मजा खराब किया। जिसके कारण भारतीय बल्लेबाजों का फोकस आउट हो रहा था, वहीं बारिश होने का फायदा पाकिस्तानी गेंदबाजों को होता हुआ नजर आया।
इंडिया-पाकिस्तान मैच पूरा ना होने पर Momin Saqib का हुआ बुरा हाल
*बारिश के कारण रद्द हुआ था कल इंडिया-पाकिस्तान का मैच।
*जिसके बाद पाक टीम के फैन Momin Saqib की एक रील हुई वायरल।
*वीडियो में Momin Saqib कर रहा था ड्रामा, खाली स्टेडियम में बैठा नजर आया।
*मोमिन ने मैच रद्द होने का जताया दुख, करता रहा वीडियो में नौटंकीबाज।
Momin Saqib ने इंडिया-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर ऐसे जताया दुख
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने किया फिर से निराश
वही पाकिस्तान के साथ हुए इस आधे-अधूरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर ने काफी ज्यादा निराश किया, जहां रोहित, विराट, गिल और अय्यर अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने कैसे-तैसे टीम की लाज बचाते हुए अर्धशतक लगाया और टीम के स्कोर को संभाला। दूसरी ओर पाकिस्तान टीम की तरफ से एक बार फिर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह टीम इंडिया पर कहर बनकर टूट पड़े, जहां इस गेंदबाज ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और खुद को फिर से सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित कर दिया एशिया कप 2023 में।
एक नजर कल के रद्द हुए मैच के स्कोरकार्ड पर
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो