पाकिस्तान के फाइनल में जाने के बाद से मोमिन शाकिब सदमे में हैं शायद!
पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराकर फाइनल में बनाई जगह।
अद्यतन - नवम्बर 10, 2022 11:53 पूर्वाह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन यानी की मोमिन शाकिब खबरों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जहां पाकिस्तान टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के बाद मोमिन का वीडियो फिर से वायरल हो गया, जिसमें ये फैन अपना आपा पूरी तरह खो चुका है।
पाकिस्तान के लिए सब किस्मत का ‘खेल’ था!
जी हां, इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे एक बार के लिए बंद हो गए थे, लेकिन इस टीम के लिए किस्मत का बड़ा खेल रहा और बाबर की सेना ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। जहां इस सेमीफाइनल में पाक टीम ने न्यूजीलैंड को हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली।
पाकिस्तान के फैन मोमिन शाकिब का मानसिक संतुलन बिगड़ा!
*पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराकर फाइनल में बनाई जगह।
*पाक टीम की जीत के बाद मोमिन शाकिब की एक इंस्टा रील हुई फिर से वायरल।
*जहां इस रील वीडियो में मोमिन खुशी के मारे उछल रहे हैं और काफी खुश हो रहे हैं।
*शाकिब को पाक टीम के फाइनल में पहुंचने का नहीं हो रहा है यकीन।
मोमिन शाकिब का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
फाइनल में जाने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की खुशी
मेलबर्न की पुरानी यादों को मिटाना चाहेगी पाक टीम
पाकिस्तान टीम इंडिया से या फिर इंग्लैंड से, किस टीम से फाइनल खेलेगी वो आज पता चल जाएगा। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मेलबर्न के मैदान पर होगा, मेलबर्न के इसी मैदान पर पाक टीम को पहले मैच में टीम इंडिया ने हरा दिया था।