भारतीय YouTuber ने लिए पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब के मजे
टीम इंडिया की जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे सभी पाकिस्तानी फैन।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2022 2:22 अपराह्न

साल 2019 से ICC के हर एक बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान का एक वायरल फैन जरूर नजर आता है, जहां इस फैन का नाम मोमिन शाकिब है और ये फैन हर मेगा इवेंट में पाकिस्तान टीम का पूरा सपोर्ट करता है। वहीं अब टीम इंडिया की हार के बाद से पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाना ना के बराबर हो गया है, जिसके बाद इस फैन का एक और वीडियो वायरल हुआ है।
मोमिन शाकिब आस-पास का माहौल बना देता है
पाकिस्तान टीम का ये वायरल फैन मोमिन शाकिब अपनी फनी वीडियो के लिए मशहूर है, मोमिन 2019 के वर्ल्ड कप से खबरों में आए थे और उसके बाद से वो हर मेगा टूर्नामेंट में पहुंच जाते हैं। इस दौरान वो स्टेडियम के अंदर और बाहर माहौल बनाकर रखते हैं।
मोमिन शाकिब की हालत खराब हो गई भाई!
*टीम इंडिया की जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे सभी पाकिस्तानी फैन।
*इंडिया अफ्रीका से हारी, जिसके बाद पाक का सफर खत्म हुआ टी20 वर्ल्ड कप में।
*इसके बाद YouTuber गौरव तनेजा ने लिए पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब के मजे।
*दोनों ने मिलकर एक मजेदार रील की है शेयर, हुई काफी वायरल अब।
गौरव तनेजा ने शेयर किया है ये फनी वीडियो
लगातार फनी वीडियो किए हैं इस फैन ने शेयर
पाकिस्तान टीम का सफर हुआ लगभग पूरा
पाकिस्तान टीम को लगातार 2 हार मिली थी टी-20 वर्ल्ड कप में, जिसके बाद दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर पाक टीम निर्भर थी। लेकिन टीम इंडिया की हार के बाद से पाक टीम का इस इवेंट में सफर लगभग-लगभग खत्म हो गया है।