मोंटी पनेसर के KPL से हटने की वजह आई सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोंटी पनेसर के KPL से हटने की वजह आई सामने

मोंटी पनेसर KPL से नाम वापस लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

(Photo by Christopher Lee/Getty Images for Laureus)
(Photo by Christopher Lee/Getty Images for Laureus)

कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हो गए हैं। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। मोंटी पनेसर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी, जिसके बाद इस लीग को लेकर विवाद तेज हो गया है।

KPL से क्यों हटे पनेसर?

दरअसल, इस लीग का विरोध BCCI शुरुआत से ही कर रहा है, जिसे लेकर बोर्ड ICC से भी अपील कर चुका है। दूसरी ओर, लीग में शामिल हुए कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने BCCI पर धमकी देना का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद यह विवाद और बढ़ गया है। वहीं, मोंटी पनेसर के नाम वापस लेने के काम ने आग में घी डालने का काम कर दिया है।

*नाम वापस लेने की जानकारी मोंटी पनेसर ने ट्वीट कर दी।
*भारत-पाक में कश्मीर को लेकर है राजनीतिक तनाव- मोंटी पनेसर।
*इस तनाव ले चलते नहीं लेने चाहता लीग में भाग- मोंटी पनेसर।
*साथ ही मोंटी पनेसर ने असहज होने की भी लिखी बात।

यहां पढ़ें पनेसर का ट्वीट

मोंटी ने अपने फैसले को लेकर दी सफाई

लीग से हटने के बाद पनेसर ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लीग से हटने को लेकर सफाई दी और इसे पूरी तरह खुद का फैसला बताया।

*मोंटी पनेसर ने लिखा- मुझे लीग से नाम वापस लेने के लिए किसी नहीं धमकाया।
*लीग से हटने का यह फैसला पूरी तरह से मेरा है- पनेसर।
*इंग्लैंड की तरफ से लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं पनेसर।

ये था दूसरा ट्वीट

कब से शुरू होगा KPL?

कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन पाकिस्तान करा रहा है, जोकि कुल 11 दिनों का होगा।

*6 अगस्त से होगा कश्मीर प्रीमियर लीग का आगाज।
*इस लीग में कुल 6 टीमों के बीच होंगे मैच।
*कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे इस लीग का हिस्सा।

close whatsapp