आईपीएल के इतिहास में फील्डिंग के दौरान इन पांच खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इतिहास में फील्डिंग के दौरान इन पांच खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा कैच

आईपीएल के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से की जाएगी, पहला मुकाबला CSK और KKR के बीच खेला जायेगा।

Suresh Raina of Chennai Super Kings
Suresh Raina of Chennai Super Kings (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है, पहला मुकाबला गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जायेगा। शामिल हुई सभी 10 फ्रेंचाईजियों ने फरवरी 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खरीदकर अपने दस्ते मजबूत कर लिए हैं।

किसी भी टीम के लिए एक अच्छा फील्डर मैदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैदान में खेलते समय एक महत्वपूर्ण कैच टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है और टीम को जीत की तरफ ले जाने के लिए अग्रसर करता है। अगर IPL के इतिहास में फील्डिंग के दौरान सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात की जाये तो तीन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने शीर्ष पांच में जगह बना रखी है।

कैच लेने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों की सूची को यहां देखें

5. शिखर धवन- 81

शिखर धवन IPL के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, उन्होंने IPL के उद्घाटन वर्ष से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी 184 पारियों में 81 कैच लपके है और उनका कैच प्रति पारी अनुपात 0.4 है। वहीं सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पांच में हैं। धवन अभी तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अलावा मुंबई इंडियंस (MI), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल चुके हैं। IPL के पिछले सीजन में वह 380 रन बनाकर टॉप स्कोरर खिलाड़ियों में से एक थे।

4. एबी डिविलियर्स – 83

साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलोर (RCB) के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मिस्टर 360 डिग्री ने अपनी 122 पारियों में 83 कैच लिए हैं, इस खिलाड़ी का कैच प्रति पारी अनुपात 0.68 है। RCB के अलावा वह दिल्ली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

3. रोहित शर्मा- 89

मुंबई इंडियंस के सफल कप्तान रोहित शर्मा ने MI को अपनी रणनीतियों से काफी जीत दिलाई हैं। रोहित ने अपनी टीम के लिए 207 मैचों में 89 कैच लपके हैं और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उनका कैच प्रति पारी अनुपात 0.445 है और वह ज्यादातर उन पोजीशन पर फील्डिंग करते हैं जहां कैच लेने की संभावना कम होती है।

2. कीरोन पोलार्ड – 92

इस सूची में मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने दूसरे स्थान पर जगह बना रखी है। उन्होंने लीग में 171 पारियों में 0.5 के अनुपात में 92 कैच लपके हैं। इस खिलाड़ी ने कई चौका देने वाले कैच भी लिए हैं, इसके अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

1. सुरेश रैना – 104

चेन्नई के लिए लम्बे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना इस सूची में पहले स्थान पर हैं। रैना को सबसे खतरनाक फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, उन्होंने IPL में 104 कैच लपके हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैदान पर कुल 192 पारियों में 0.531 का कैच प्रति पारी अनुपात पकड़ा है। हालांकि 15वें संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ी को किसी भी फ्रेंचाईजी ने नहीं खरीदा है।

यहां पर देखिए IPL में अब तक सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी पारियां कैच कैच प्रति पारी अनुपात
सुरेश रैना 199 104 0.522
किरोन पोलार्ड 171 92 0.538
रोहित शर्मा 207 89 0.429
एबी डी विलियर्स 122 83 0.680
शिखर धवन 184 81 0.440

आखिरी अपडेट 12 मार्च 2022 तक

close whatsapp