IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में इन पांच खिलाड़ियों ने बतौर विकेटकीपर किया सबसे अच्छा प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में इन पांच खिलाड़ियों ने बतौर विकेटकीपर किया सबसे अच्छा प्रदर्शन

एक शानदार विकेटकीपर मैच में विपक्षी टीम पर हावी होने में मदद करता है।

MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)
MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

क्रिकेट के खेल में विकेटकीपर के रूप में एक खिलाड़ी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, टी-20 प्रारूप में विकेटकीपर द्वारा की गयी एक गलती मैच में हार का कारण बन सकती है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अभी तक कुछ खिलाड़ियों ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया है। एक शानदार विकेटकीपर विपक्षी टीम पर हावी होने में मदद करता है।

सबसे ज्यादा आउट करने वाले शीर्ष पांच विकेटकीपर

5. रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसके अलावा उन्होंने IPL में भी विकेट के पीछे से शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में उन्होंने 59 कैच के साथ 20 स्टंपिंग भी की हैं और कुल 79 आउट किये हैं। वहीं बल्ले से भी साहा ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया है।

4. पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल को अनुभवी विकेटकीपरों के रूप में से एक माना जाता है। वह IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा थे, लेकिन सीजन में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला। उन्होंने लीग इतिहास में 6 अलग-अलग टीमों के लिए प्रदर्शन किया है। विकेट के पीछे पार्थिव के नाम कुल 81 आउट दर्ज हैं, जिसमें से 65 कैच और 15 स्टंपिंग शामिल हैं।

3. रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने IPL में अपने दस्तानों से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और इस सूची में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने लीग इतिहास में अब तक 90 आउट किए हैं, जिनमें से 58 कैच हैं और 32 स्टंपिंग हैं। टूर्नामेंट में रॉबिन सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। रॉबिन उथप्पा IPL में कई प्रमुख टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

2. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने IPL के अभी तक के करियर में कुल 203 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बतौर विकेटकीपर 113 कैच और 31 स्टंपिंग सहित 144 आउट किए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

1. महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के शानदार विकेटकीपरों में से एक माने जाते हैं। धोनी IPL में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा आउट करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 153 आउट किये हैं जिसमें 114 कैच और बाकी 39 स्टंपिंग शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्तान इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने कप्तान और कीपर दोनों के रूप में CSK की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यहां पर देखिए IPL इतिहास के अब तक के सबसे सफल विकेटकीपर:

खिलाड़ी मैच कैच स्टम्पिंग कुल शिकार
महेंद्र सिंह धोनी 211 114 39 153
दिनेश कार्तिक 203 113 31 144
रॉबिन उथप्पा 189 58 32 90
पार्थिव पटेल 139 65 16 81
रिद्धिमान साहा 126 59 20 79

आखिर अपडेट 12 मार्च 2022 तक

close whatsapp