CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ डक पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने इस शर्मनाक रिकाॅर्ड को किया अपने नाम, गंभीर को छोड़ा पीछे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ डक पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने इस शर्मनाक रिकाॅर्ड को किया अपने नाम, गंभीर को छोड़ा पीछे 

दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए रोहित शर्मा

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, CSK vs MI: आईपीएल के जारी 16वें सीजन का 49वां मैच आज 6 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए हैं।

मैच में रोहित शर्मा आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन, उनकी ये ट्रिक एमआई के काम ना आई। तीन बाॅल खेलने के बाद चोट से वापसी कर रहे दीपक चाहर ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों शून्य रनों पर कैच आउट करवाया।

दूसरी ओर रोहित शर्मा को आउट करवाने में विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि एमआई की पारी के 3 ओवर की पांचवी गेंद पर धोनी स्टंप के नजदीक आकर विकेटकीपिंग करने लगे थे, जिसको देखते हुए रोहित शर्मा ने पैडल स्वीप शाॅट खेला और वह आउट हो गए।

इस शर्मनाक रिकाॅर्ड के मालिक बने रोहित

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में शून्य पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्याद शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित कुल 16 बार सबसे बड़ी टी-20 लीग में शून्य पर आउट हुए हैं।

तो वहीं कप्तानी करते हुए कुल 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसके साथ उन्होंने इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (10 बार कप्तानी करते हुए शून्य पर आउट) को पीछे छोड़ दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, मैच का हाल:

बता दें कि खबर लिखे जाने तक टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाले मुबंई इंडियंस ने 6 ओवर बाद 3 विकटे के नुकसान पर 34 रन बना लिए है। क्रीज पर इस समय सूर्यकुमार यादव 13 और नेहाल वढेरा 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

close whatsapp