IPL के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेनियल सैम्स ने अपने एक ओवर में 35 रन लुटाये।

Daniel Sams
Daniel Sams. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां बल्लेबाज उस एक ओवर की तलाश में रहते हैं जिससे मैच का रुख बदला जा सकता है। ऐसा ही कुछ IPL 2022 सीजन के 14वें मुकाबले में देखने को मिला जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने थी। KKR ने टॉस जीतकर MI को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 161 ही बना सकी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इस मैच में KKR की टीम में शामिल हो गए थे। उन्होंने पहले अपनी गेंदबाजी से दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर MI को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पैट कमिंस ने केवल 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और केएल राहुल के कारनामे की बराबरी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया।

पैट कमिंस ने मैदान में आते ही MI के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर दी थी। उन्होंने केवल 15 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 56 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच के हीरो साबित हुए। पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर को निशाना बनाया और उनके ओवर में 34 रन जड़ दिए।

IPL के इतिहास में डेनियल सैम्स सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज

15वें ओवर के बाद KKR को 30 गेंदों में 35 रनों की आवश्यकता थी। उस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने डेनियल सैम्स को गेंदबाजी करने के लिए चुना। वहीं बल्लेबाजी कर रहे पैट कमिंस ने इसी ओवर में मैच को खत्म करने की ठान ली थी। उन्होंने डेनियल सैम्स के ओवर की शुरुआत शानदार हवाई छक्के से की और उसके बाद तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर भी शानदार छक्के लगाए जबकि दूसरी और पांचवी गेंद पर चौके लगाए। इसके अलावा एक नो बॉल पर उन्होंने दो रन ले लिए और मैच को 16वें ओवर में ही खत्म कर दिया।

आपको बता दें, डेनियल सैम्स इस ओवर के बाद IPL के तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में हर्षल पटेल शीर्ष पर हैं क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 37 रन लुटाये थे। वहीं दूसरे स्थान पर प्रशांत परमेश्वरन हैं क्योंकि उन्होंने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने ओवर में 37 रन दिए थे।

यहां पर देखिए IPL इतिहास के सबसे महंगे ओवर:

रन गेंदबाज टीम विपक्षी टीम साल
37 हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स 2021
37 प्रशांत परमेश्वरन कोच्ची टस्कर्स केरला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2011
35 डेनियस सैम्स मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स 2022
33 परविंदर अवाना पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स 2014
33 रवि बोपारा पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स 2010
31 राहुल शर्मा पुणे वॉरियर्स इंडिया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2012

आखिरी अपडेट 7 अप्रैल 2022 तक

close whatsapp