यह क्या? Mrinank Singh ने तो ऋषभ पंत को ही झूठा साबित कर दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह क्या? Mrinank Singh ने तो ऋषभ पंत को ही झूठा साबित कर दिया

इस समय मृणांक सिंह पुलिस की हिरासत में है लेकिन उन्होंने अपने बयान में अलग ही कहानी साझा की है।

Mrinank Singh and Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)
Mrinank Singh and Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)

मृणांक सिंह का नाम पिछले काफी समय से खबरों में आ रहा है। दरअसल भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उन पर आरोप लगाया था कि मृणांक सिंह ने उन्हें अपने जाल में फसाया और 1.6 करोड़ रुपए ठग लिए। अब मृणांक सिंह ने कहा है कि ऋषभ पंत ने उन पर झूठा आरोप लगाया है।

मृणांक सिंह के ऊपर यह आरोप लगा था कि 2020-21 साल की अवधि के दौरान उन्होंने लग्जरी घड़ी और आभूषण व्यवसाय की आड़ में ऋषभ पंत से 1.6 करोड़ रुपए ठगे थे। पंत ने इस Conman पर भरोसा करते हुए अपनी घड़ियां सौंप दी लेकिन बदले में उन्हें बाउंस चेक मिला।

इस समय मृणांक सिंह पुलिस की हिरासत में है लेकिन उन्होंने अपने बयान में अलग ही कहानी साझा की है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान मृणांक सिंह ने खुद का बचाव किया और कहा कि, ‘ऋषभ पंत और मैं साथ में ही बिजनेस करते थे। हम लोगों ने एक नए काम की शुरुआत की थी लेकिन वो बहुत ही खराब तरीके से फेल हो गया। इसके बाद ऋषभ पंत को ब्याज के कुछ पैसे चाहिए थे जो मैं उन्हें नहीं चुका सका। यह कानूनी लड़ाई 3 साल तक चली जिसे आखिरकार मैंने जीत लिया।’

बता दें, हरियाणा के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर मृणांक सिंह को अपनी दोहरी गतिविधियों का अंजाम देने के लिए खुद को मुंबई इंडियंस का पूर्व आईपीएल खिलाड़ी बताने का शौक था। उन्होंने इससे पहले भी ऐसी कई ठगी की है लेकिन फिलहाल वो पुलिस की हिरासत में है।

डीसीपी रविकांत कुमार ने किया बड़ा खुलासा

मृणांक सिंह की गिरफ्तारी तब हुई जब वह हांगकांग जाने वाले विमान में सवार होने वाला था। अतिरिक्त डीसीपी रविकांत कुमार ने खुलासा किया, ‘सोमवार यानी 25 दिसंबर को, जब वह हांगकांग के लिए एक उड़ान पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तो आव्रजन अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे हमें सौंप दिया।’

यही नहीं जब उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा था तब मृणांक सिंह ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि उनके पिता अशोक कुमार सिंह 80 के दशक के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले थे और इस समय वो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात एयर इंडिया के साथ एक प्रबंधक के रूप में काम कर रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए