गेंदबाज़ी कोच भरत अरूण बोले, कोहली जब मैदान में होते हैं मुश्किल में तो जरूर देखते हैं इस खिलाड़ी की तरफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

गेंदबाज़ी कोच भरत अरूण बोले, कोहली जब मैदान में होते हैं मुश्किल में तो जरूर देखते हैं इस खिलाड़ी की तरफ

Virat Kohli of India celebrates. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Virat Kohli of India celebrates. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

टीम इंडिया के गेंदबाज़ी कोच भरत अरूण की देखरेख में टीम इंडिया के गेंदबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को निखारने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह भरत अरूण को जाता है। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में इन दोनों गेंदबाज़ों पर जमकर मेहनत करते हुए इनकी गेंदबाज़ी को काफी घातक बनाया है। वहीं पांचवें वनडे से पहले भरत अरूण ने प्रेस कांफ्रेंस में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। जिसको लेकर उन्होंने कई गंभीर पहलुओं के बारे में भी बताया जो मैदान पर घटित होते हैं।

विराट कोहली को धोनी पर है अधिक भरोसा

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भरत अरूण ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए महेंद्र सिंह धोनी काफी अहमियत रखते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली जब मैदान में मुश्किल में नजर आते हैं या फिर मैच में सही फैसला नहीं ले पाते हैं तो वह यकीनन महेंद्र सिंह धोनी की तरफ देखते हैं जो उन्हें इस संकट की स्थिति में काफी मदद करते हैं। भरत अरूण पत्रकारों के सवालों पर महेंद्र सिंह धोनी की महत्वता के बारे में बता रहे थे।

वर्ल्ड कप से पहले आजमाना चाहते हैं सभी विकल्प

भरत अरूण ने साफ कहा कि वर्ल्ड कप से पहले वह सभी विकल्प आजमाना चाहते हैं। इसलिए हर मैच में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप शुरु होने में काफी कम समय रह गया है। जिसको लेकर हम पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में हर खिलाड़ी को हम वर्ल्ड कप से पहले आजमाना चाहते हैं।

close whatsapp