कैप्टन कूल का नया अवतार, फ़ास्ट बॉलिंग कर सबको को चौकाया
अद्यतन - दिसम्बर 9, 2017 8:28 अपराह्न
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आप या तो विकेटकीपर या धमाकेदार बल्लेबाजी करते ही देखते हैं. लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं धोनी का एक नया अवतार. धोनी कल 10 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मैच से पहले शनिवार को अभ्यास के दौरान धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में तेज गेंदबाजी करते हुए अपने आउट स्विंग से बल्लेबाज को छकाते नजर आए.
महेंद्र सिंह धोनी के इस नए अवतार को देखकर अभ्यास के मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी चौक गए कैप्टन कूल का यह अंदाज खिलाड़ियों के साथ साथ हर किसी को चौंका रहा है. और धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी हो रहा है. धोनी विकेटकीपिंग में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के साथ-साथ वह पहले लेग स्पिन भी कर चुके हैं.
10 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी मैदान में उतरेंगे जिसको लेकर धोनी जबरदस्त तैयारी में लगे हुए हैं. और आज के प्रैक्टिस के दौरान धोनी ने पूरे रन अप और दमखम से गेंदबाजी की और स्विंग से बीट किया. धोनी के इस नए अंदाज को देखते हुए बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धोनी के प्रैक्टिस का यह वीडियो डाला है. और इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक भी किया है.
Is there anything that @msdhoni cannot do? You have seen him bowl leg spin now it is time for seam up. #INDvSL pic.twitter.com/8WLuKnyyE5
— BCCI (@BCCI) December 9, 2017
धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ कल 10 दिसंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना मैदान में उतरेगी. भारतीय खिलाड़ी और हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी में कल का मैच खेला जाएगा. और धोनी के लिए भी कल अपनी बल्लेबाजी को और लय में लाने की चुनौती होगी. और यही मौका है जब श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.