ICC U-19 वर्ल्ड कप: देखिये वीडियो – नाटकीय रन आउट की मदद से अफगानिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 4 रनों से हराया
श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और उन्हें 134 रनों पर ही समेट दिया।
अद्यतन - Jan 28, 2022 8:09 pm

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एंटीगुआ में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। एंटिगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले का असली मजा आखिरी ओवर में था, जहां अफगानिस्तान ने एक नाटकीय रन आउट को अंजाम देते हुए श्रीलंका के खिलाफ 134 रनों के कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।
इस लो स्कोरिंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को महज 4 रनों से हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमी-फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की भिड़ंत अब इंग्लैंड से 1 फरवरी को सर विव रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहले सुपर लीग सेमी-फाइनल में होगी। इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमी-फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी थी।
श्रीलंका को 4 रनों से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान
बात करें क्वार्टर फाइनल मुकाबले की तो श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और उन्हें 134 रनों पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के लिए अल्लाह नूर ने 25 रन, अब्दुल हदी ने 37 रन और नूर अहमद ने 30 रनों की पारी खेल स्कोर को 134 रन तक पहुंचाने में मदद की। श्रीलंका के लिए विनुज रणपाल ने 10 रन देकर 5 विकेट झटके, वहीं दुनिथ वेल्लालगे ने 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
134 रनों का बचाव करने उतरी अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजों ने मैदान में आते ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर धावा बोल दिया, क्योंकि श्रीलंका ने अपनी पारी के पहले 50 रनों के भीतर ही 7 विकेट गंवा दिए, जिसमें 3 रन-आउट शामिल हैं। इसके बावजूद भी मैच श्रीलंका के पक्ष में था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों की लापरवाही और अफगानी फील्डरों की मुस्तैदी ने मुकाबले का रुख ही बदल दिया।
वेल्लालगे और रवीन डी सिल्वा ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की और श्रीलंका टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन जब उनके पास सिर्फ एक विकेट खोने को था तब उन्होंने गलती कर दी। विनुजा रणपुल ने गेंद को पॉइंट टू पॉइंट खेला और नॉन-स्ट्राइकर ट्रेवीन मैथ्यू के साथ 1 रन लेने की सोची और यहीं जल्दबाजी उन्हें महंगी पड़ गई, क्योंकि उनके पास महज 5 रन बनाने के लिए 25 गेंदे शेष थी। अफगानिस्तान का क्षेत्ररक्षण इतना अच्छा था की उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर ट्रेवीन मैथ्यू को क्रीज पे आने से पहले ही स्टंप बेल बजा कर मैच अपने नाम कर लिया। बिलाल सामी ने अफगानिस्तान के लिए जानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 10 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट झटके।
देखिये यहां नाटकीय रन आउट –
Congratulations Afghanistan 🔥🔥🇦🇫🇦🇫🔥🔥
Afg u19 vs sl u19 pic.twitter.com/qBYzNkjiXm— THE NDS soldier (@Muhamma40574471) January 27, 2022
Celebrate the win boys!!
The Future stars have all the rights in the world to celebrate thier quarter final win over SL U19s. #FutureStars | #AFGvSL | #U19CWC2022 pic.twitter.com/SNmr2jtTIx
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 27, 2022