IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, वर्ल्ड कप 2023 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें..! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, वर्ल्ड कप 2023 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें..!

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 14 रन बनाए थे।

Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)
Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)

Shreyas Iyer: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड में भारत (India) का अगला मुकाबला 13 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ कोलंबो में खेला जाएगा। आपको बता दें टीम इंडिया लगातार तीन दिनों से मैच खेल रही है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हुआ और खेल 11 सितंबर को रिजर्व डे के दिन खेला गया। पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने 228 रनों से प्रचंड जीत हासिल की है।

श्रीलंका के खिलाफ भी टीम यही फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खेमे से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अनफिट होने के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर के चोट को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।

BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में हैं Shreyas Iyer

भारतीय युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लंबे समय चोट से जूझने के बाद वापसी की थी। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में वह मात्र (14 रन) बना पाए थे। श्रेयस अय्यर को अचानक से बैक में इंजरी हुई है। श्रेयस अय्यर इस वक्त बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े- टॉस से 5 मिनट पहले Rahul Dravid को अचानक लेना पड़ा था एक फैसला, KL Rahul ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रहा शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे। केएल राहुल ने (111 रन) और विराट कोहली ने (122 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 32 ओवरों में 128 रनों पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार खेल बरकरार रखते हुए फाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।