IPL 2024: सीजन शुरू होने से पहले MS Dhoni फंसे मुसीबत में, काटने पड़ सकते हैं कोर्ट और जेल के चक्कर, जानें पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: सीजन शुरू होने से पहले MS Dhoni फंसे मुसीबत में, काटने पड़ सकते हैं कोर्ट और जेल के चक्कर, जानें पूरा मामला

स्पाॅट फिक्सिंग से जुड़ा है मामला

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मद्रास हाईकोर्ट ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जुड़े एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि साल 2013 आईपीएल स्पाॅट फिक्सिंग में धोनी का नाम शामिल करने वाले आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार को कोर्ट ने 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है।

हालांकि, हाईकोर्ट ने 1 महीने के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, ताकि संपत फैसले के खिलाफ अपील दायर कर सकें। गौरतलब है कि आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स का एक खिलाड़ी स्पाॅट फिक्सिंग में शामिल था, जिसकी वजह से टीम को दो साल का बैन भी झेलना पड़ा था।

तो वहीं इस फिक्सिंग की शुरूआती जांच करने वाले कुछ अधिकारियों में तमिलनाडु पुलिस में कार्यरत जी संपत कुमार भी शामिल थे। हालांकि, रिश्वत लेने के एक मामले के बाद उन्हें इस जांच से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर, जांच से बाहर होने के बाद संपत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि धोनी भी इस स्पाॅट फिक्सिंग में शामिल थे।

तो वहीं धोनी ने इसके बाद जी संपत कुमार और एक टीवी चैनल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बाद में कोर्ट की अवमानना को भी शामिल कर लिया गया।

दरअसल, धोनी ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पर कथ‍ित रूप से अपमानजक टिप्पणी होने पर अवमानना मामले (कंटेप्ट ऑफ कोर्ट केस) का केस IPS अध‍िकारी जी संपत कुमार के ख‍िलाफ खिलाफ दायर किया था, जिसपर आज मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है।

धोनी के आईपीएल करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको धोनी के आईपीएल करियर के बारे में जानकारी दें तो वह अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को रिकाॅर्ड पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। इसके अलावा धोनी ने सबसे बड़ी टी20 लीग में खेले गए 250 मैचों में 38.79 की औसत से कुल 5082 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK 1st Test, Day- 2: ऑस्ट्रेलिया हुई 487 रनों पर ऑलआउट तो पाकिस्तान ने इतने रनों पर खोए 2 विकेट, पढ़ें दूसरे दिन का हाल

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए