महेंद्र सिंह धोनी की पारी पर अब एबी डी विलियर्स ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी की पारी पर अब एबी डी विलियर्स ने दिया बड़ा बयान

MS Dhoni
MS Dhoni plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का जब 11 वां सीजन शुरू होने जा रहा था उस समय इस बार ट्राफी को उठाने का यदि किसी टीम ने सबसे अधिक अपना आत्मविश्वास दिखाया था तो वह रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर की टीम थी क्योंकिं उन्हें पता था कि इस सीजन में उनकी टीम में शामिल सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और कप्तान विराट कोहली इस सीजन कोई भी कसर को नहीं छोड़ना चाहते है, लेकिन इसके बाद जैसे ही टीम अपना पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरती है तो एकबार फिर से टीम की कमजोर कड़ी के रूप में गेंदबाज नजर आते है जो टी-20 क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए हार का सबसे बड़ा कारण है.

आरसीबी की टीम ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और इसमें से टीम को 4 मैच में सिर्फ अपने गेंदबाजों की वजह से हार का सामना करना पड़ा है और पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब टीम के गेंदबाज़ 205 रनों का भी बचाव नहीं कर सके उसके बाद तो टीम को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा साथ ही टीम का आत्मविश्वास भी काफी कम हो गया था.

इसी पर इस सीजन में आरसीबी की टीम को जिन 2 मैच में जीत हासिल हुयीं उसमें अहम भूमिका निभाने वाले एबी डी विलियर्स ने चेन्नई के खिलाफ हार के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने लेख में कहा कि सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी कम हो गया था इसके अलावा डी विलियर्स ने इस लेख में महेंद्र सिंह धोनी की पारी के बारे में भी बोला कि किस तरह से उन्होंने उनकी टीम से इस जीत को छीन लिया.

धोनी को जीत का पूरा श्रेय मिलना चाहिए

एबी डी विलियर्स ने महेंद्र सिंह धोनी की उस पारी का जिक्र करते हुए अपने लेख में लिखा कि “इस मैच में चेन्नई ने बेहद ही रोमांचक जीत दर्ज की जब हमने एक धीमी पिच पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया हो और उसके बाद चेन्नई की टीम को 74 रन पर 4 विकेट कर लिए हो और उस समय हमें लगा कि हम अपने घर पर दूसरी जीत के बहस करीब है और एक्स सही कदम हमें पॉइंट्स टेबल पर उपर की तरफ पहुंचा देगा.”

“महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह से इस मैच को हमसे छीना है इसके लिए उन्हें पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए सिर्फ 34 गेंदों में 70 रन की पारी और उसमें 7 छक्के इस मैच को पूरा बदलकर ही रख दिया और इस जीत के बाद चिनास्वामी मैदान में फैन्स की वो आवाज अभी भी हमारे ड्रेसिंग रूम में सुनने को मिलती है.”

close whatsapp