VIDEO: Rinku Singh का "Mission Virat Kohli's Bat" हुआ कामयाब, बड़े शान से दिखाया नया बल्ला

VIDEO: रिंकू सिंह का “Mission Virat Kohli’s Bat” हुआ सफल, बड़े शान से दिखाया नया बल्ला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रिंकू सिंह शान से अपना नया बल्ला दिखा रहे हैं।

Rinku Singh & Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Rinku Singh & Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें वह किंग कोहली से दूसरी बार बैट मांगते दिखे थे। ईडन गार्डन्स में KKR vs RCB मैच खत्म होने के बाद भी विराट कोहली से बैट मांगने के चलते रिंकू सिंह उनके पीछे ही थे।

फैंस जानना चाहते थे कि आखिर रिंकू को कोहली का बल्ला मिला या नहीं… आपको बता दें रिंकू सिंह का मिशन “विराट कोहली बैट” सफल हो चुका है।

Rinku Singh को मिल गया कोहली का बैट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपने हाथ में बल्ला लेकर सामने से आते दिखते हैं। रिंकू के हाथ में नया बल्ला देखकर फैंस पूछते हैं कि, रिंकू भाई बैट मिला.. जिसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, हां बैट मिल गया।

KKR ने वीडियो किया शेयर-

आईपीएल 2024 में KKR vs RCB मैच से पहले विराट कोहली से बातचीत करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने खुलासा किया था कि स्पिनर के खिलाफ उनका बल्ला टूट गया था। रिंकू ने कोहली को टूटा हुआ बैट भी दिखाया था, और विनम्रतापूर्वक एक और बैट मांगा था। KKR के विस्फोटक बल्लेबाज ने किंग कोहली से भी यह कहा था कि, आपकी कसम खा रहा हूं फिर नहीं तोडूंगा बैट।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से शिकस्त दी थी। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में RCB 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स अगला मुकाबला 26 अप्रैल को होमग्राउंड ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp