मुझे टीम में शामिल करने के लिए कोच के फैसले के खिलाफ गए थे धोनी- दीपक चाहर का बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे टीम में शामिल करने के लिए कोच के फैसले के खिलाफ गए थे धोनी- दीपक चाहर का बड़ा खुलासा

दीपक चाहर ने कहा कि, स्टीफन फ्लेमिंग के फैसले के खिलाफ जाकर धोनी ने मुझे CSK में शामिल किया था।

MS Dhoni And Deepak Chahar (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni And Deepak Chahar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि वह चोट के कारण इस सीजन के शुरुआत के कुछ मैचों में नजर नहीं आए थे। लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मैचों में काफी शानदार वापसी की और और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है।

वहीं हाल ही में दीपक चाहर ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बता दें उन्होंने बताया कि उन्हें CSK की टीम में शामिल करने के लिए धोनी कोच के फैसले के खिलाफ चले गए थे। दरअसल उन्होंने इस बात का खुलासा खुद एक शो पर किया है।

स्टीफन फ्लेमिंग रेगुलर खिलाड़ी के तौर पर मुझे मौका नहीं देना चाहते थे- दीपक चाहर 

बता दें Breakfast with Champions शो पर बातचीत करते हुए दीपक चाहर ने बताया कि, उन्हें आईपीएल 2016 में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, जहां उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए धोनी की नेतृत्व में खेला। इस दौरान वह चोटिल हो गए थे। फिर 2018 में उन्हें स्टीफन फ्लेमिंग रेगुलर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल नहीं करना चाहते थे लेकिन धोनी ने कोच के फैसले के खिलाफ जाकर उन्हें 14 मैच में खेलने का मौका दिया।

बता दें दीपक चाहर ने कहा कि, दिलचस्प बात यह है कि एक प्रैक्टिस मैच के दौरान मैंने पांच छक्के लगाएं, जिसके बाद फ्लेमिंग ने मुझे गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी के लिए चुना था। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट का सामान करना पड़ गया और मुझे 2016 के अधिकांश मैच में बाहर बैठना पड़ा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कि, 2017 के सीजन में टीम का कॉम्बिनेशन सेट किया गया था, उसके मुताबिक मुझे बस कुछ मैच खेलने थे। फिर 2018 में हुए ऑक्शन में CSK फ्रेंचाइजी ने मुझे चुना लेकिन फ्लेमिंग मुझे मैच में मौका देने के लिए इच्छुक नहीं थे। तब माही उनके इस फैसले से सहमत नहीं थे और उन्होंने कहा कि वह इस सीजन में सभी 14 मैच खेलेंगे।

close whatsapp