IPL: एमएस धोनी के आईपीएल करियर, रिकाॅर्ड और आंकड़ों पर एक नजर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL: एमएस धोनी के आईपीएल करियर, रिकाॅर्ड और आंकड़ों पर एक नजर 

टूर्नामेंट में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन (228 मैच, 4853 रन) बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं धोनी 

Ms Dhoni CSK (Image Credit- Twitter)
Ms Dhoni CSK (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चार बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी का आईपीएल 2023 बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन बताया जा रहा है।

तो वहीं साल 2008 से वह लगातार फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन जब स्पाॅट फिक्सिंग के चलते सीएसके पर दो साल (2016-2017) के लिए बैन लगा था तो वह पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

दूसरी तरफ साल 2018 में जब सीएसके की आईपीएल में वापसी हुई तो टीम ने एक बार फिर कमान का प्रदर्शन करते हुए सीजन को अपने नाम किया था। साथ ही आईपीएल लीग के वह ना सिर्फ सफलतम कप्तानों में शुमार हैं, बल्कि आज भी धोनी से बढ़िया तरीके से मैच कोई खिलाड़ी फिनिश नहीं कर सकता है।

देंखे, धोनी द्वारा आईपीएल में बनाए गए कुछ खास रिकाॅर्ड

क्रमांक रिकाॅर्ड
1.  सीएसके द्वारा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड (199)
2.  सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकाॅर्ड (204)
3.  कप्तानी करते हुए सीएसके को सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनाना (4)
4.  आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकाॅर्ड, सीएसके के लिए  (196)
5.  कप्तानी करते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड (208)
6.  बताौर कप्तान टीम को सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचाने का रिकाॅर्ड (11)
7.  सीएसके की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकाॅर्ड (313)
8.  कप्तानी करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (4556)
9.  कप्तानी करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा ट्राॅफी जीतने वाले खिलाड़ी (4)
10.  आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तान के तौर पर मैच खेलने का रिकाॅर्ड (210)
11.  सबसे ज्यादा एक टीम के लिए सीजन खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी (13, सीएसके)

धोनी की निगाहें सीएसके को पांचवी बार चैंपियन बनाने पर

तो वहीं 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन में एमएस धोनी की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स को कुल पांचवी बार चैंपियन बनाने पर होंगी। बता दें कि टूर्नामेंट में चेन्नई का पहला मैच 31 मार्च को पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात जायंट्स से होगा।

close whatsapp