आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी देने वाले वाले है अपने फैन्स को अचम्भा
अद्यतन - Mar 20, 2018 7:34 pm

इंडियन प्रीमियर लीग का मजा इस बार और अधिक इसलिए भी बढ़ाने वाला है क्योंकी इस सीजन 2 साल बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में वापसी कर रही है और इसी के साथ एकबार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स को उनकी कप्तानी का जलवा फिर से देखने को मिलेगा.
क्या नयीं हेयर स्टाइल होगी धोनी की
महेंद्र सिंह धोनी को अपने बालों से बेहद प्यार है और यह बात उनके सभी फैन्स को पता है. इसलिए उनकी बालों की हेयरस्टाइल करने वाकले वाली सपना मोटी भवनानी ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर धोनी के बालों को येलो कलर में करने के बारे में पूछा था.
सपना भवनानी उस एक सेलिब्रेटी हेयरस्टाइलिस्ट है जो महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी जुडी हुयीं है जबसे धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है, वह अक्सर धोनी के साथ अपनी पिक्चर और वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
सपना का ही दिमाग था
जब रांची से आने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तो उस समय उनके लम्बे बालों को रखने के पीछे का विचार सपना का ही था. इस बार इन्स्टाग्राम पर सपना ने इस बारे में एक पोल करवाया है कि उन्हें धोनी के बालों को येलो कलर में करना चाहिए या नहीं क्योंकी वह चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व इस सीजन कर रहे है.
यहाँ पर देखिये सपना का ट्विट
Should we colour captain Saab’s Hair yellow? @msdhoni @madOwothair #msd #MSDStrong #Dhoni #msdhoni #Mumbai #IPL11 pic.twitter.com/JVy9ZTDsEb
— 𝕓𝕦𝕞𝕓𝕒𝕚 𝕜𝕚 𝕣𝕒𝕟𝕚 (@sapnabhavnani) March 17, 2018
धोनी ने भी दिया था बयान कुछ दिन पहले
अपने लम्बे बालों से महेंद्र सिंह धोनी को बेहद प्यार था और उन्होंने कुछ दिन पहले एक प्रमोशनल इवेंट में इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्हें अपने लम्बे बालों से बेहद प्यार था और वह उन्हें बेहद मिस करते है. धोनी का कुछ समय पहले ही एक विज्ञापन आया था जिसमे वह स्नीकर्स के लिए कर रहे थे और इसमें उनको लम्बे बालों में दिखाया गया था.