दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धोनी ने मनीष से वो नहीं कहा था जैसे बताया जा रहा बल्कि ये कहा था
अद्यतन - फरवरी 23, 2018 3:53 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की हार पर जितनी चर्चा नहीं हो रही उससे कहीं अधिक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मनीष पाण्डेय को गुस्से में बुलाने को लेकर जिसका वीडियों इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
धोनी की बात को स्टंप माइक ने पकड़ी थी
भारतीय टीम को अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच जो सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा था उसमे पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और इस मैच में मनीष पाण्डेय के महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को नाज़ुक स्थिति से निकालते 188 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया लेकिन भारतीय पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने मनीष पाण्डेय को बुलाया जिस पर मनीष ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया और इसी पर धोनी ने गुस्सा होते हुए कुछ ऐसे शब्द बोल दिए जिसके बाद उनकी इस बात को स्टंप माइक ने साफ़ तौर पर पकड ली लेकिन यहाँ पर फैन्स ने एक गलती ये कर दी कि धोनी ने मनीष को बुलाते समय जिस शब्द का प्रयोग किया था वो शब्द वो नहीं था जिसे सोशल मीडिया पर इस एमी बताया जा रहा है.
इस शब्द का किया था प्रयोग
इस वीडियों को जब साफ़ तौर पर देखा जाएँ तो ये पता चलेगा कि धोनी ने मनीष को बुलाने के लिए भूतनी शब्द का प्रयोग किया था ना कि किसी ऐसे शब्द का जिसका इस समय बेहद खराब अर्थ निकाला जा रहा है. धोनी ने इस अफ़्रीकी गेंदबाज डेन पेटर्सन की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के उपर से छक्का मार दिया जिसके बाद मनीष पाण्डेय उस गेंद की तरफ देखने लगे और इसी पर धोनी ने मनीष की तरफ देखते हुए कहा कि “ओये भूतनी के इधर देख ले बोले थे ना इधर देखना, उधर क्या देख रहा, मैं इधर खड़ा हूँ न बैटिंग कर रहा.”
यहाँ पर देखिये धोनी का ये वीडियों मनीष को कहते हुए
Finally Captain cool lost his cool.
Captain Kohli se kuch to seekha😂😂https://t.co/qOXDRkIDJ2— The Khabri (@RealTheKhabri) February 22, 2018