'क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व होना चाहिए'- एमएस धोनी का एक और दिल जीत लेने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व होना चाहिए’- एमएस धोनी का एक और दिल जीत लेने वाला बयान

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे एमएस धोनी।

MS Dhoni. (Photo Source: Disney+Hotstar)
MS Dhoni. (Photo Source: Disney+Hotstar)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में चेन्नई में एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों को अपने-अपने जिलों के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए। धोनी तिरुवल्लूर जिला क्रिकेट संघ के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। भारत के पूर्व कप्तान ने तिरुवल्लर जिला क्रिकेट संघ के 25 साल पूरे होने पर उनकी सराहना की।

क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व होना चाहिए- एमएस धोनी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, एमएस धोनी ने बताया कि जिला क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी की जिंदगी में उच्च सफलता पाने की सीढ़ी है। सीएसके के कप्तान ने कहा, ‘यह पहली बार है जब मैं एक उत्सव का हिस्सा हूं जहां हम एक जिला संघ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व होना चाहिए।’

40 वर्षीय ने अपने जिला क्रिकेट संघ को भी धन्यवाद दिया और कहा कि भारत के लिए खेलना संभव नहीं होता अगर वह अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन अगर मैं अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेलता तो आज मैं अपने देश के लिए भी नहीं खेल पाता।’

धोनी ने तमिलनाडु जिला क्रिकेट संघ (TDSA) को उनके 25 साल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “तिरुवल्लूर जिला क्रिकेट संघ को 25 साल पूरे करने के लिए बधाई। 25 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन हम आज इसे मना रहे हैं। मैं यहां के लोगों को बहुत लंबे समय से जानता हूं। एक बड़ी बधाई एसोसिएशन के अन्य लोग भी।” एमएस धोनी के अलावा, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और एमडी थिरुष्कामिनी सहित कई भारतीय क्रिकेटरों ने वीडियो संदेशों के माध्यम से टीडीसीए को बधाई दी।

तमिलनाडु जिला क्रिकेट संघ ने तमिलनाडु स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (टीएनएसजेए) के सहयोग से तमिलनाडु राज्य में विभिन्न विषयों के दस खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी, जिसका चेक खुद धोनी ने उन्हें सौंपा।

close whatsapp