पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ खेलते नजर आए एमएस धोनी, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ खेलते नजर आए एमएस धोनी, वीडियो हुआ वायरल

इस समय अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं एमएस धोनी।

MS Dhoni and Donald Trump. (Photo Source: Instagram/hitesh412740)
MS Dhoni and Donald Trump. (Photo Source: Instagram/hitesh412740)

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस वक्त अमेरिका में हैं और अपने समय का आनंद ले रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के समापन के बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, वह समय-समय पर अन्य वजहों से सुर्खियों में रहे हैं। इसी बीच धोनी की एक और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल तस्वीर में वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में धोनी डोनाल्ड ट्रम्प के साथ खड़े हैं।

दरअसल, कुछ सूत्रों की माने तो डोनाल्ड ट्रंप ने महेंद्र सिंह धोनी को गोल्फ खेलने के लिए आमंत्रण भेजा था। ज्यादातर जगहों पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें सिर्फ धोनी और ट्रंप दिख रहे हैं। लेकिन ओरिजनल फोटो में कुल 5 लोग हैं। कई लोग तो तस्वीर में धोनी और ट्रंप को पहचान भी नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा कि तस्वीर में ना धोनी पहचान में आ रहे हैं और ट्रंप।

यहां देखिए धोनी के गोल्फ खेलने का वीडियो

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस समय अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उन्हें अमेरिका में यूएस ओपन 2023 के मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया था। ये मैच मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में अल्कराज और ज्वेरेव के बीच मैच खेला गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में धोनी कार्लोस अल्काराज के पीछे बैठे हुए नजर आ रहे थे और उनके कुछ दोस्त भी वहां मौजूद थे।

IPL के अगले सीजन में खेलते हुए दिखेंगे एमएस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारी अभी से कई फ्रेंचाइजियों ने कर दी है। वहीं फैंस को भी पूरी उम्मीद है कि धोनी अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल के 17वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। 16वें सीजन के खत्म होने के बाद धोनी ने भी अपने बयान में कहा था कि उनके पास अगले सीजन में खेलने या न खेलने का फैसला लेने के लिए अभी काफी समय है।

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी