MS Dhoni

MS Dhoni को नंबर-4 या 5 पर आना चाहिए, दिग्गज खिलाड़ी ने DC के खिलाफ पारी देखने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए

MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)
MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)

रविवार, 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां DC ने 20 रनों से जीत दर्ज की। मैच CSK भले ही हार गया, लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। फैन्स व टीम की उम्मीदों पर वह खरे उतरे और मात्र 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

अगर पूर्व भारतीय कप्तान बल्लेबाजी क्रम में थोड़े और ऊपर आते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। अब इसी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने अपनी राय दी है। उनका मानना है कि धोनी (MS Dhoni) को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए।

उन्होंने कहा, ऐसा नहीं लगा कि वह नियमित रूप से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। उन्होंने रणजी या क्लब क्रिकेट मैच नहीं खेला है या वह भारत के लिए खेल रहे हैं। वह सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं।

उन्हें नंबर-4 या नंबर-5 पर खेलना चाहिए- मोहम्मद कैफ

कैफ ने कहा, जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाजी की, नंबर-8 उनकी जगह नहीं है। उन्हें नंबर-4 या नंबर-5 पर खेलना चाहिए। अंदर आएं और कुछ गेंदें खेली, लेकिन धोनी नंबर-8 पर बहुत नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज हमने जो फॉर्म देखा, वह क्रम बहुत नीचे है। आप उन्हें जल्दी आते और सीएसके को मैच जीतने में मदद करते देखना चाहेंगे।

मोहम्मद कैफ ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, दिल्ली की गेंदबाजी काफी अच्छी थी, ऋषभ पंत फॉर्म में आ गए, लेकिन विजाग में धोनी ने सुर्खियां बटोरीं। यह शानदार बल्लेबाजी थी, गेंद उनके बल्ले के बीच में ही लग रही थी।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, धोनी ने विजाग में अपने करियर की शुरुआत कैसे की, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया तो मैं मैदान पर था। लंबे बालों वाले धोनी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े-बड़े छक्के लगाए थे, आज लौट आए। उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज शानदार थी। आने वाले मैचों में यह गेंदबाजों के लिए चेतावनी है। मुझे लगता है कि इस आईपीएल सीजन में धोनी की फॉर्म जारी रहेगी।

close whatsapp