धोनी ने दी बाइक तो कोहली ने दी BMW कार, केएल राहुल को शादी में मिले करोड़ों के गिफ्ट- रिपोर्ट्स
23 जनवरी, 2023 को हुई थी केएल राहुल की शादी
अद्यतन - जनवरी 26, 2023 4:06 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की हाल में ही 23 जनवरी को शादी हुई है। बता दें कि राहुल ने लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड और बाॅलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई।
बता दें कि केएल राहुल को गिफ्ट के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बाइक और विराट कोहली व अनुष्का शर्मा ने एक BMW कार गिफ्ट की है। गौरतलब है कि राहुल ने एमएमस धोनी की कप्तानी में वनडे व टी-20 डेब्यू किया था तो टेस्ट क्रिकेट में वह कोहली की कप्तानी में खेलने उतरे थे।
राहुल को धोनी व कोहली ने 3.50 करोड़ के दिए गिफ्ट
बता दें कि धोनी जो एक खुद एक बाइक लवर हैं उन्होंने केएल राहुल को कावासाकी की निंजा एच टू आर (NINJA H2R) गिफ्ट की है। तो वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने राहुल को 2.70 करोड़ रूपए की BMW की लग्जरी कार गिफ्ट की है।
तो वहीं आपको केएल राहुल और अथिया शेट्टी के बारे में बताएं तो उनकी शादी में बाॅलीवुड व क्रिकेट जगत की कुछ दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। बता दें कि राहुल के साथी क्रिकेटर इशांत शर्मा और वरूण आरोन ने शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
तो वहीं ज्यादातर मौजूदा क्रिकेटर बिजी शेड्यूल के कारण राहुल की शादी में शामिल नहीं हो सके। बता दें कि अथिया और राहुल आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद अपनी शादी का रिसेप्शन देने की योजना बना रहे हैं जो मई 2023 में खत्म होगा।
दूसरी तरफ आपको केएल राहुल के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो 30 साल के राहुल ने साल 2014 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से अब तक टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट, 51 वनडे और 72 टी-20 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2604 टेस्ट, 1870 वनडे और 2265 टी-20 रन बनाए हैं।