स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए पाकिस्तान का रास्ता दिखाने पर फैन के बाउंसर का शिकार हो गए एमएस धोनी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए पाकिस्तान का रास्ता दिखाने पर फैन के बाउंसर का शिकार हो गए एमएस धोनी!

ऐसा लग रहा है कि धोनी को पाकिस्तान का खाना भी काफी पसंद आ गया है।

MS Dhoni. (Image Source: X)
MS Dhoni. (Image Source: X)

भारत के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जहां भी जाते हैं, सभी को अपना दीवाना बना देते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, हालांकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना प्रदर्शन जारी रखा है।

एमएस धोनी (MS Dhoni) 2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के लिए एक्शन में नजर नहीं आए, जिसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि धोनी के फैंस पूरी दुनिया में है और पाकिस्तान में भी उनके कई चाहने वाले हैं।

MS Dhoni ने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए फैन को पाकिस्तान जाने की सलाह दी

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई बार पाकिस्तान का दौरा किया है और एक बार तो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने भी लंबे बालों के लिए उनकी तारीफ की थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि धोनी को पाकिस्तान का खाना भी काफी पसंद आ गया है।

दरअसल, एमएस धोनी (MS Dhoni) एक रिसेप्शन पर नार्मल बातचीत के दौरान एक फैन को सलाह देते हुए नजर आए कि अगर उन्हें अच्छा खाना पसंद है, तो एक बार पाकिस्तान जरूर जाएं। अब धोनी की एक फैन के साथ बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां भारत के पूर्व कप्तान एक मेज पर हाथ रखे हुए फैन के साथ भोजन के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: केएल राहुल की विकेटकीपिंग के कायल हुए संजय मांजरेकर; धोनी के साथ तुलना करते हुए कह गए चौंकाने वाली बात

इस वीडियो में धोनी और वह फैन स्वादिष्ट व्यंजनों को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे होते हैं। इसी दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान उस फैन को बेहतरीन व्यंजनों के लिए पाकिस्तान जाने की सलाह देते हैं, जिस पर उसका जवाब इस वीडियो की जान है।

धोनी को फैन के जवाब ने लूटी महफिल

एमएस धोनी ने उस फैन से कहा: “आपको एक बार स्वादिष्ट खाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए।” जिस पर फैन ने कहा: “अगर आप मुझे बेस्ट डिश का भी सुझाव देंगे, तो भी मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा। मुझे खाना बहुत पसंद है, लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा।”

फैन के जवाब पर धोनी हंसने लगे और उन्होंने फैन को जवाब देते हुए ओके का सिग्नल भी दिया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए