भारतीय क्रिकेट में 'हीरो कल्चर' की आलोचना को लेकर गौतम गंभीर को मिला पूर्व साथी खिलाड़ी का सपोर्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय क्रिकेट में ‘हीरो कल्चर’ की आलोचना को लेकर गौतम गंभीर को मिला पूर्व साथी खिलाड़ी का सपोर्ट

एमएस धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

MS Dhoni and Gautam Gambhir
MS Dhoni and Gautam Gambhir. (Photo Source: Getty Images & Twitter)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर सोशल मीडिया और ब्रॉडकास्टर पर 2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को हीरो बनाने का आरोप लगाते रहते हैं।

अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आरोपों को प्रवीण कुमार (Parveen Kumar) का सपोर्ट मिला है, जिन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) और सलामी बल्लेबाज दोनों के साथ खेला है। आपको बता दें, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी भी इस बात से नाराज हैं कि भारत की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 जीत का श्रेय केवल एमएस धोनी (MS Dhoni) को दिया जाता है।

Gautam Gambhir भाई सही कह रहे हैं: MS Dhoni को लेकर बोले प्रवीण कुमार

उन्होंने इस जीत में जहीर खान (Zaheer Khan) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के योगदान को बार-बार बताया है। हालांकि, प्रवीण कुमार (Parveen Kumar) ने धोनी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सबसे महानतम कप्तान बोलकर जिक्र किया।

प्रवीण कुमार ने पत्रकार शुभंकर मिश्रा से कहा, ”गौतम भाई सही कह रहे हैं। युवराज सिंह ने 15 विकेट लिए और रन बनाए। जहीर खान ने 21 विकेट लिए। गौतम गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में रन बनाए थे। धोनी ने 2011 के फाइनल में रन बनाए थे। एक टीम तभी जीत सकती है, जब बल्लेबाजों और गेंदबाजों का योगदान हो।”

“जिसके पास अधिक ब्रांड होते हैं, उसे…”

उन्होंने आगे कहा, “एक खिलाड़ी टीम के लिए ट्रॉफी नहीं जीत सकता। भारतीय क्रिकेट में हीरो कल्चर 1980 के दशक से ही रहा है। यह एक गलत प्रथा है। क्रिकेटरों को खेल से भी बड़ा बनाया जाता है। जिसके पास अधिक ब्रांड होते हैं, उसे अधिक सुर्खियां मिलती हैं।”

आपको बता दें, प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 T20I मैच खेले और क्रमशः 27, 77 और 8 विकेट लिए। वहीं, गौतम गंभीर आगामी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर में काम करते हुए नजर आएंगे, जबकि एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp