आईपीएल 2022 में माही के बल्ले से निकलेंगे सिर्फ चौके और छक्के! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2022 में माही के बल्ले से निकलेंगे सिर्फ चौके और छक्के!

26 मार्च से शुरू हो रहा है IPL का 15 वां सीजन।

MS Dhoni (Photo Source: Instagram/chennaiipl)
MS Dhoni (Photo Source: Instagram/chennaiipl)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आगामी आईपीएल 2022 सीजन से पहले नेट सत्र में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। महान बल्लेबाज 2021 में 16.29 की औसत से 16 मैचों में सिर्फ 114 रन ही बना सके थे लेकिन अपनी कप्तानी की रणनीति से उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाया था। इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ में रिटेन किया गया था।

बता दें कि धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और केवल वह आईपीएल खेल रहे हैं। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं, जिनके नाम चार खिताब हैं और वह इस सीजन रोहित शर्मा के पांच खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे और इसके लिए माही ने जोर-शोर से अपनी तैयारी शुरू कर दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर धोनी के वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं और अभ्यास सत्र के दौरान सिर्फ चौके छक्के लगा रहे हैं। उनका ये वीडियो देखकर फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं की धोनी इस सीजन सिर्फ कप्तानी से नहीं बल्कि बल्ले से भी खूब चमकेंगे। सीएसके के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने धोनी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह सूरत में नेट्स में स्पिनरों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे थे।

यहां देखिए एमएस धोनी का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

आईपीएल 2022 इस साल पूरी तरह से महाराष्ट्र में होगा ताकि यात्रा के माध्यम से बायो बबल में कोविड -19 के फैलने की संभावना को कम किया जा सके और टीमों ने सूरत में पहले ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। गत चैंपियन सीएसके टूर्नामेंट के पहले मैच में 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

इस बीच, सीएसके फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पिछले सीजन के अपने अधिकांश खिलाड़ियों को शामिल करने में सफल रही। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए फिर से खेलेंगे। इसके अलावा अंडर -19 स्टार ऑलराउंडर, राजवर्धन हैंगरगेकर को भी फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

close whatsapp